उन्नाव: दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सिंह सेंगर ने मां संगीता की उम्मीदवारी रद्द किए जाने से आहत होकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक इमोश्नल वीडियो अपलोड किया है. कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप सेंगर की बेटी ने डाला इमोश्ननल पोस्ट
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप केस (Rape Case) में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Senger) की पत्नी संगीता सेंगर (Sangeet Senger) का टिकट बीजेपी ने काट दिया. इसके बाद अब कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो पोस्ट कर फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. 


सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप का खेल, अश्लील वीडियो बना वसूलती थीं लाखों रुपये


मेरी और मेरी मां की गलती क्या है?- ऐश्वर्या
उन्होंने पूछा है कि आखिर उनकी माता और उनके परिवार की क्या गलती है? जो उनका टिकट ग्राम पंचायत चुनाव में काट दिया गया. ऐश्वर्या सेंगर ने पूछा है कि क्या उनके परिवार को हमेशा अन्याय सहना पड़ेगा. वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं, 'नमस्कार, मेरा नाम क्या है इससे शायद अब फर्क ही नहीं पड़ता, लेकिन मेरा सरनेम सेंगर है. पिछले तीन साल से मेरे परिवार पर अन्याय पर किया जा रहा है. मेरी मां संगीता सिंह सेंगर पिछले 15 सालों से उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य हैं. वो सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही हैं. ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना हर कर्तव्य निभाती आ रही हैं. इसी कारण सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुना गया. आज एक महिला नेता की योग्यता, उनका अनुभव, उनकी मेहनत को ताक पर रख दिया गया.


क्या मुझे और मेरी मां को अब सम्मान से जीने का हक नहीं- ऐश्वर्या
वीडियो में उन्होंने कहा कि इस देश में औरतों के लिए रिजर्वेशन तो कर दिए गए हैं, 'लेकिन जब वह चुनाव के लिए आगे आती हैं तो उनके पति, उनके पिता कौन हैं यह क्यों इंपॉर्टेंट हो जाता है. क्या एक औरत की योग्यता किसी की बीवी बेटी या बहन होने से कम हो जाती है. क्या उसकी खुद की कोई पहचान नहीं है. मैं आपसे बस मेरी मां की गलती पूछना चाहती हूं. ऐश्वर्या ने कहा कि मेरी मां कैसे दागी हो गई. क्या मुझे और मेरी मां को अब सम्मान से जीने का हक नहीं है. आज बोल रही हूं क्योंकि एक बार अन्याय को चुपचाप फिर से सह लिया तो शायद जमीर को जिंदा रहना नागवार लगे.


कोरोना का कहर: यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी की हिदायत के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद


संगीता सेंगर उन्नाव से बनाई गईं थी बीजेपी उम्मीदवार 
गौरतलब हो कि जेल की सजा काट रहे कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर उन्नाव से बीजेपी की उम्मीदवार बनाई गई थीं. फतेहपुर चौरासी तृतीय से टिकट देने के बाद उनका टिकट काट दिया गया. सेंगर की पत्नी को टिकट देने का मामला तूल पकड़ने और पीड़िता के परिवार की ओर से इसका विरोध करने के बाद पार्टी ने अपना निर्णय बदलते हुए संगीता का टिकट काट दिया. बताया गया है कि उनकी जगह नए उम्मीदवार का नाम जल्द घोषित किया जाएगा.


कौन है कुलदीप सिंह सेंगर?
उन्नाव की अलग-अलग विधानसभा सीटों से कुलदीप सिंह सिंगर 4 बार के विधायक रहा. साल 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को साल 2018 में उन्नाव रेप केस में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बीजेपी ने कुलदीप को अगस्त 2019 में पार्टी से निष्काषित कर दिया था. कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई.


इन स्थानों पर जाने वाले हो जाएं सावधान, ये हैं कोरोना वायरस की "सुपर स्प्रेड" वाली जगहें


WATCH LIVE TV