UP: उड्डयन मंत्री नंदी ने झांसी और चित्रकूट में हवाई पट्टियों के निर्माण की डेडलाइन तय की
उन्होंने बताया कि जीएसबी लेयर के ऊपर डब्लू एमएम लेयर का 12 सौ मीटर कार्य पूर्ण हो गया है. डब्ल्यूएम एम के ऊपर 604 मीटर विटुमिन का कार्य किया गया है.
झांसी/चित्रकूट: उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह के साथ झांसी और चित्रकूट के हवाई पट्टी के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. मंत्री नंदी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
चित्रकूट में राइट्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नंद गोपाल नंदी ने बताया कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण में 25 सौ मीटर रनवे में से 1650 मीटर पर मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है. मिटटी कार्य के ऊपर जीएसबी लेयर का सोलह सौ मीटर में कार्य पूर्ण किया जा चुका है.
नगर पालिका और सफाई कर्मियों की लड़ाई में, कचरे के पास धरने पर बैठे मंडी व्यापारी
उन्होंने बताया कि जीएसबी लेयर के ऊपर डब्लू एमएम लेयर का 12 सौ मीटर कार्य पूर्ण हो गया है. डब्ल्यूएम एम के ऊपर 604 मीटर विटुमिन का कार्य किया गया है. विटुमिन के ऊपर डीबीएम का 604 मीटर का कार्य पूर्ण है. मंत्री ने बताया कि 5500 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में 11 सौ मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है. साथ ही 17 सौ मीटर पेरीफेरल रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है.
मंत्री नंदी ने बताया कि अंडरग्राउंड टैंक निर्मित हो चुका है. फायर स्टेशन में फिनिशिंग तथा अन्य कार्य प्रगति पर है. ऐप्रन एरिया का कार्य प्रगति पर है. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि रनवे पर 75 मीटर मिट्टी का कार्य अभी तक पूर्ण किया गया है. ऐप्रन का 90% कार्य पूर्ण है शेष प्रगति पर है. टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है.
UP: आगरा और अलीगढ़ के नाम पर गारमेंट हब की मुहर, MSME राज्य मंत्री ने दी जानकारी
साथ ही 140 मीटर बाउंड्री वाल पुराने रनवे पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है. पार्किंग स्थल का चयन किया जाना है, रेशा का कार्य प्रगति पर है. मंत्री नन्दी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने देवांगना शिखर पर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण निर्माण कार्य कराए जाने का प्रस्ताव सरकार बनते ही किया था. मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एयरपोर्ट के माध्यम से राज्य को टूरिज्म हब बनाने का कार्य कर रही है.
WATCH LIVE TV