खटीमा में लंबे समय से नगर पालिका द्वारा कूड़ा ना उठाये जाने से परेशान सब्जी व्यापारियों ने वार्ड मेंबर असलम अंसारी के नेतृत्व में नगर पालिका के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. वार्ड मेंबर और सब्जी व्यापारी कूड़े को उठाये जाने की मांग को लेकर कूड़े के ढेर के पास ही धरने पर बैठ गए.
Trending Photos
उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका खटीमा में प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बीच पिछले कुछ दिनों से लड़ाई चल रही है. जिसके कारण दो हफ्तों से शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. वहीं खटीमा सब्जी मंडी में कूड़ा इकट्ठा होने से परेशान व्यापारियों ने भी अब प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
दरअसल लंबे समय से नगर पालिका द्वारा कूड़ा ना उठाये जाने से परेशान सब्जी व्यापारियों ने वार्ड मेंबर असलम अंसारी के नेतृत्व में नगर पालिका के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. वार्ड मेंबर और सब्जी व्यापारी कूड़े को उठाये जाने की मांग को लेकर कूड़े के ढेर के पास ही धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-योगी सरकार के खिलाफ 'पोल खोलो अभियान' चलाएगी कांग्रेस पार्टी, अजय लल्लू करेंगे अगुवाई
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से सब्जी मंडी से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और मंडी में बदबू फैल चुकी है. जिसके कारण सब्जी-फल व्यापारी और मंडी में आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर पालिका की तरफ से इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नगर पालिका द्वारा इस कूड़े को नहीं उठाया गया तो सब्जी व्यापारी इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन या भूख हड़ताल करने को मजबूर हो जायेंगे.
वहीं नगर पालिका ईओ धर्मानंद शर्मा से जब सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो वो पल्ला झाड़ते नजर आए. उनका कहना था कि वो कुछ दिनों से नगर पालिका में नहीं हैं जिसके कारण सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है. साथ ही ईओ ने जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त किये जाने की बात कही.
Watch LIVE TV-