गोरखपुर: BJP नेता राधा मोहन को आई `विधायक होने पर शर्म`, रवि किशन ने मांग लिया इस्तीफा
गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधायक ने पिछले दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी.
गोरखपुर: गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधायक ने पिछले दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. उनकी इस हरकत को पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक हफ्ते से अंदर जवाब मांगा है.
अब गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने नगर विधायक डॉ. राधा मोहन से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से आपको अगर इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें. आगे उन्होंने कहा कि विधायक डॉ.राधा मोहन विरोधी बातों को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और गोरखपुर के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं.
क्या है मामला ?
कुछ दिनों पहले लखीमपुर खीरी में हर्ष फायरिंग की एक घटना के संदर्भ में बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन ने यूपी की कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी ही सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.
WATCH LIVE TV