क्या UP में हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड? पता करने के लिए आज से 12 जिलों में शुरू होगा सीरो सर्वे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand736606

क्या UP में हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड? पता करने के लिए आज से 12 जिलों में शुरू होगा सीरो सर्वे

सीरो सर्वे से यह पता लगाया जाता है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों के बीच किस अनुपात में फैल रहा है. इसके लिए कोरोना प्रभावित किसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सीरम की जांच की जाती है और पता लगाया जाता है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनके शरीर में एंटीबॉडी (Antibody) मौजूद हैं या नहीं. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है या नहीं इसका पता लगाने के लिए राज्य के 12 जिलों में 28 अगस्त से सीरो सर्वे (Serological Survey) की शुरुआत हो रही है. राज्य के जिन जिलों में सीरो सर्वे किया जाएगा उनमें बरेली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बागपत और आगरा शामिल हैं.  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर ​मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की देखरेख में राज्य में सीरो सर्वे कराने का निर्णय शासन ने लिया है. 

क्या होता है सीरो सर्वे, इससे क्या पता किया जाता है?
सीरो सर्वे से यह पता लगाया जाता है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों के बीच किस अनुपात में फैल रहा है. इसके लिए कोरोना प्रभावित किसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सीरम की जांच की जाती है और पता लगाया जाता है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनके शरीर में एंटीबॉडी (Antibody) मौजूद हैं या नहीं. अगर एंटीबॉडी मौजूद हैं तो आबादी के​ कितने प्रतिशत लोगों में हैं. उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर डीएस नेगी के मुताबिक सीरो सर्वे के पहले चरण में 20 हजार लोगों के खून के नमूने लिए जाएंगे. केजीएमयू की देखरेख में यह सर्वे होगा और संबंधित जिला प्रशासन इसमें मदद करेगा.

जिस हीर खान ने की हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, वो पाकिस्तान से होती थी ऑपरेट !

क्या होता है कम्युनिटी स्प्रेड?
किसी भी बीमारी या महामारी का कम्युनिटी स्प्रेड यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है, जब किसी संक्रमित व्यक्ति के सोर्स का कोई आधार ना हो. यानी आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं जिसे कोरोना वायरस था, इसके बावजूद आप संक्रमित हो गए हैं. जब किसी इलाके में अधिक संख्या में मामले आ जाएं और ये संख्या लगातार बढ़ती जाए तो उसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन कह सकते हैं.

अमेरिका में कम्युनिटी स्प्रेड
उदाहरण के तौर पर अमेरिका में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड की पुष्टि हो चुकी है. यहां 60 लाख के करीब मामले हैं, इनमें अधिकतर में कोई लक्षण ही नहीं है और वायरस के ट्रांसमिशन का सोर्स नहीं पता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कम्युनिटी स्प्रेड कोरोना की तीसरी स्टेज है. पहला स्टेज जब कोई संक्रमित व्यक्ति हो जाए. दूसरा स्टेज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों तक कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंचे, तीसरा स्टेज जब आप संक्रमित हो जाएं और सोर्स का पता न हो.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख पार
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 23 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है. हर दिन औसतन 5 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,463 नए केस सामने आए और 76 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई. राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 3,217, जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,08,419 पहुंच गई है. बीते 4 अगस्त को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,345 थी. इसलिए मेडिकल एक्सपर्ट को आशंका है कि यूपी में कोरोना वायरस कम्युनिटी स्प्रेड के चरण में पहुंच गया है.

प्रणव चैंपियन के वायरल वीडियो का बंशीधर भगत ने लिया संज्ञान, एक बार फिर किए गए तलब

सिर्फ 23 दिन में 1 से 2 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में कोरोना का पहला केस 6 मार्च को रिपोर्ट हुआ था. इसके बाद से 25 हजार केस तक पहुंचने में 120 दिन लगे. 3 जुलाई को यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,454 थी. इसके 17 दिन बाद यह संख्या दोगुनी हो गई. 20 जुलाई को राज्य में 51,323 कोरोना संक्रमित थे. सिर्फ 15 दिनों में यह संख्या दोगुनी हो गई. बीते 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,345 पहुंच गई. इसके अगले 23 दिनों में यह संख्या 2,08,419 पहुंच गई है. यानी राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 से दो लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 23 दिन लगे. 

कोरोना टेस्टिंग में UP देश में नंबर 1, आंकड़ा 50 लाख पार
यूपी के कुल कोरोना संक्रमितों में 1,52,893 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 73.19 प्रतिशत है. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.54 प्रतिशत है. गुरुवार तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 52309 है. कोरोना टेस्टिंग के मामले में यूपी देश में नंबर वन है. यहां अब तक 50 लाख से अधिक कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है. बीते 24 घंटे में राज्य में 1,38,378 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 50,80,205 कोरोना सैंपल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.

WATCH LIVE TV

Trending news