UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्‍यर्थियों को सम्‍मानित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा टॉप करने वाले छात्रों को इनाम के तौर पर नकद राशि दी जा सकती है. पिछले साल 2023 में यूपी सरकार की तरफ से राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिए गए थे. इसके लिए 4.73 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Board Class 10th, 12th Results 2024 Live Updates:


पुरस्‍कार में क्‍या मिलेगा?
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मेधावी छात्रों के लिए अधिकतम 29 लाख रुपये का बजट रखा गया. वहीं, राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावी छात्रों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. 2023 में यूपी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये दिए गए थे. इसके अलावा साल 2022 में टॉप करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी. 


आज आ सकता है रिजल्‍ट 
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद आज 20 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के परिणाम एक ही दिन आ सकते हैं. पिछले साल 2023 में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 75.5 था. इसमें 83 परसेंट बालिकाएं उत्तीर्ण हुई थीं. वहीं, 12वीं में महोबा के छात्र शुभ छापरा ने टॉप किया था. उन्होंने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए थे. वहीं, पीलीभीत के सौरभ गंगवार दूसरे और इटावा की रहने वाली अनामिका तीसरे स्थान पर थीं.


52 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा 
इस बार 2024 में यूपी बोर्ड में 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें तीन लाख से ज्‍यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. करीब 52 लाख छात्रों ने रिजल्‍ट घोषित किए जाएंगे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्‍त होने के बाद 16 मार्च से मूल्‍यांकन शुरू हुआ था. 30 मार्च को कॉप‍ियों का मूल्‍यांकन पूरा कर लिया गया था. 12 दिनों में करीब तीन करोड़ कॉपियां चेक कर यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया है. 


यह भी पढ़ें : सिविल सेवा में 50 मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारी बाजी, टॉप 20 में यूपी की दो मुस्लिम लड़कियों ने लहराया परचम