UP Board: प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स भी करेंगे बोर्ड में ड्यूटी, DIOS ने मांगी लिस्ट
DIOS जानकारी के मुताबिक, एग्जाम की तैयारी को लेकर प्रिंसिपल्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की जाएगी, जिसकी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गई है. यह मीटिंग दो फेज में होगी.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम की शुरुआत 8 मई से होगी. नई डेट शीट आने के बाद से अब बच्चों और टीचर्स ने तैयारी भी तेज कर दी है. क्लास इंविजिलेटर्स की नियुक्ति के लिए DIOS (District Inspector of Schools) ने सभी स्कूलों से टीचर्स की लिस्ट मांगी है. वहीं, यह खबर भी सामने आ रही है कि परिषदीय स्कूलों से भी 1000 टीचर्स को कक्ष निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Update: 90 एक्टिव केस के साथ IIT रुड़की बना हॉटस्पॉट, ONGC में भी फैला संक्रमण
DIOS टीचर्स की लिस्ट के आधार पर करेंगे नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए करीब 4500 इंविजिलेटर्स की आवश्यक्ता होगी. वहीं, जनपद में 406 स्कूल (137 राजकीय और अशासकीय, बाकी सेल्फ फाइनेंस्ड ) हैं, जहां 3500 टीचर्स हैं. फिलहाल डीआइओएस के पास ज्यादातर स्कूलों के टीचर्स की लिस्ट आ गई है. इसी आधार पर इंविजिलेटर्स की लिस्ट तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: वॉरंट जारी कर पुलिसकर्मियों ने मांगी 10 हजार की घूस, वीडियो वायरल होने पर धरे गए
15 को प्रधानाध्यापकों के साथ होगी बैठक
DIOS का कहना है कि एग्जाम की तैयारी को लेकर प्रिंसिपल्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की जाएगी, जिसकी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गई है. यह मीटिंग दो फेज में होगी.
WATCH LIVE TV