UP By Election 2024: मैनपुरी, अलीगढ़ और कानपुर में सीएम योगी की रैली, उपचुनाव में बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ प्रचार
UP By Election 2024: यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है. आज सीएम करहल, सीसामऊ और खैर सीट पर माहौल बनाएंगे. पढ़िए पूरी जानकारी
UP By Election 2024: यूपी में होने वाले उपचुनाव की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले रखी है. ऐसे में सीएम ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज वह मैनपुरी, अलीगढ़ और कानपुर में बीजेपी के पक्ष में जनसभा कर माहौल बनाएंगे और जनता से पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उपचुनाव जितना सपा के लिए जरूरी है, उतना ही बीजेपी के लिए भी अहम है. ऐसे में बीजेपी हर साल में यूपी की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बढ़त बनाना चाहती है. जिसके चलते सीएम योगी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम करहल, सीसामऊ और खैर सीट पर जनसभा करने वाले हैं. आइए जानते हैं सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम क्या है?
सबसे पहले यहां आएंगे
शनिवार को सीएम योगी अलीगढ़, कानपुर और मैनपुरी में उपचुनाव को लेकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले दोपहर 12 बजे सीएम खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा व मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो तकरीबन 15 मिनट तक सीएम मतदाताओं संग मीटिंग करेंगे. 11:50 बजे सीएम हेलीपैड पर आएंगे और 11:55 बजे हेलीपैड से जनसभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:00 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे और 12:40 बजे तक सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर 12:45 से 01:00 बजे तक मतदाओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी 01:10 बजे हेलीपैड से मैनपुरी के लिए रवाना होंगे.
मैनपुरी में भी गरजेंगे सीएम
अलीगढ़ के बाद सीएम योगी मैनपुरी जाएंगे. यहां करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए घिरोर के मंडी समिति स्थल के पास बनाए गए जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव के लिए वोट की अपील करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 01:30 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे. फिर 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ करीब 15 मिनट तक संवाद करेंगे. सीएम योगी इस सीट पर बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए दूसरी बार आ रहे हैं.
सीसामऊ में भी जनसभा
मैनपुरी से हेलीकॉप्टर से सीएम योगी कानपुर पहुंचेंगे. यहां वह करीब एक घंटा पांच मिनट तक रहेंगे. सीएम योगी के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3:50 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे. इसके बाद 4:05 बजे वह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. फिर 4:40 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके तुरंत बाद सीएम योगी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक करीब 4:55 बजे तक चलेगी. बैठक के बाद सीएम योगी कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे. फिर 5:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट से सीएम योगी रवाना होंगे.