नई दिल्ली/बलिया : योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से सुर्खियों में है. शराबबंदी को लेकर बलिया में महिला अधिकार महारैली कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर दूसरे दल की रैली में गए तो मेरा श्राप लगेगा. उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी पार्टी के रैली में बिना ओमप्रकाश राजभर के अनुमति के जाएंगे तो मेरा श्राप लगेगा, पीलिया हो जाएगा'. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'ये पीलिया तभी ठीक होगा जब ओम प्रकाश राजभर की दवाई लोगे'. योगी सरकार के मंत्री राजभर इससे पहले भी विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

...फिर बोले आगाह कर रहा हूं
महिला अधिकार महारैली कार्यक्रम में ओपी राजभर ने कहा कि जब तक हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता, मेरा संदेश लेकर आपके बीच में नहीं जाता और आप लोग इस दौरान किसी और पार्टी की रैली में जाते हैं. तो मेरा श्राप लग जाएगा. जो भी दूसरी रैलियों में जाएगा, उसको पीलिया हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये रोग तभी ठीक होगा, जब ओपी राजभर की दवाई लोगे. इसलिए मैं आपको आगाह कर रहा हूं, बचकर रहों. 


ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री राजभर बोले- 'भारत की 100 करोड़ आबादी के खून में भ्रष्टाचार है'


शराब बंदी के खिलाफ आंदोलन
यूपी में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर रविवार (20 मई) से आंदोलन कर रही है. उन्होंने साफ किया था कि शराबबंदी के जरिए मैं सरकार को डराने की कोशिश नहीं, बल्कि गरीबों को जागरूक कर रहा हूं.


गुजरात में शराब बंद, तो यूपी में क्यों नहीं
यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सवाल किए कि गुजरात में शराबबंदी पूरी तरह से लागू है, तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती? उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर तबके को उसका हक दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से अति दलितों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिली है.