यूपी कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में आए 3290 केस, लखनऊ-वाराणसी में एक्टिव केस का आंकड़ा हजार के पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand877746

यूपी कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में आए 3290 केस, लखनऊ-वाराणसी में एक्टिव केस का आंकड़ा हजार के पार

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 3290 कोरोना से संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक कुल 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

फाइल फोटो.

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण की नई लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. रोजाना नए केस सामने आ रहे है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 3290 कोरोना से संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक कुल 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राजधानी लखनऊ में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है. लखनऊ में 1041 कोरोना संक्रमितों के केस हैं. वहीं, वाराणसी में शुक्रवार को कोरोना के 237 नए मामलो सामने आए हैं. जबकि दो की मौत हो गई. जिले में एक्टिव केस की संख्या 1016 पहुंच चुकी है.

कोविड नियमों के उल्लंघन पर दिया गया नोटिस
एडीएम अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 22 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है. इसमें कोचिंग संस्थान, मिष्ठान भंडार, कई गारमेंट्स शोरुम और अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं. 

उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 439 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही चार कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में मौजूदा वक्त में 2638 एक्टिव केस हैं. राज्य में 37470 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. 

1 से 8 तक स्कूल 11 अप्रैल तक बंद 
उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद किए जा चुके हैं. वहीं, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं वहां पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news