लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वहीं, अब तक 16 लाख 86 हजार 308 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रह गए इतने एक्टिव केस 
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 239 है. बीते 24 घंटे में 02 लाख 37 हजार 439 कोविड सैंपल की जांच की गई. अब तक 07 करोड़ 29 लाख 86 हजार 724 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें- शायर मुनव्वर राणा को HC से दोहरा झटका, FIR रद्द करने की याचिका खारिज, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इंकार


64 जिलों में नहीं मिला एक भी केस 
24 घंटे में हुई कोविड टेस्टिंग में प्रदेश के 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. 11 जनपदों में सिंगल डिजिट में मरीजों की पुष्टि हुई. जबकि, 24 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं. अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. ये जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. 


वैक्सीनेशन में यूपी नंबर 1 
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को 16 लाख 26 हजार 897 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया. बता दें कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 58 लाख के पार हो चुका है. अब तक 06 करोड़ 36 लाख 88 हजार से अधिक नागरिकों ने टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. 


ये भी पढ़ें- कानपुर कमिश्नर ने सिटी बस में आम यात्री की तरह किया सफर, नपे 14 बस ड्राइवर और 13 कंडक्टर


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश 
कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव और मौसम के प्रकोप से बढ़ रहीं बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. हर जिले के एक-एक मरीज की सेहत पर नजर रखी जाए. नियमित अंतराल पर परिजनों को बीमार के सेहत की अपडेट दी जाए. कोविड के लिए आरक्षित ऑक्सीजन को सुविधा वाले आइसोलेशन बेड्स को डेंगू सहित अन्य वायरल बीमारियों के इलाज के लिए उपलब्ध रखें. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आज से ही आगरा और फिरोजाबाद जनपद में कैंप करें. एक-एक मरीज के उपचार की व्यवस्था की पड़ताल करें, व्यवस्था सुधार के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाएं.


WATCH LIVE TV