Hello सर, प्लीज..., दिवाली पर दिल्ली-NCR में 310 बार आग लगने की पुलिस को आई कॉल, भागती रहीं फायर ब्रिगेड की टीमें
Advertisement
trendingNow12496647

Hello सर, प्लीज..., दिवाली पर दिल्ली-NCR में 310 बार आग लगने की पुलिस को आई कॉल, भागती रहीं फायर ब्रिगेड की टीमें

Delhi Fire: दीपावली की रात नोएडा, ग्रेटर नोएडा और राजधानी द‍िल्‍ली में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया क‍ि 31अक्टूबर की शाम 5 बजे से 1 नवंबर सुबह 5 बजे तक दिल्ली के अंदर आग लगने की 310 कॉल आई.

Hello सर, प्लीज..., दिवाली पर दिल्ली-NCR में 310 बार आग लगने की पुलिस को आई कॉल, भागती रहीं फायर ब्रिगेड की टीमें

Delhi Fire Calls On Diwali: दीपावली की रात नोएडा, ग्रेटर नोएडा और राजधानी द‍िल्‍ली में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं. इनमें से मुख्य घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई. इसमें 17वें फ्लोर पर लगी आग 18 और 19वें फ्लोर तक पहुंच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने की घटनाएं सामने आईं. इनमें रखा सामान जलकर राख हो गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

इको विलेज 1 सोसाइटी में लगी आग
पहली बड़ी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई. इसमें जे टावर के 17वीं मंजिल के फ्लैट में अचानक आग लग गई. आग ने तेजी से फैल कर 18वीं मंज‍िल को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं. सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया.

इसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के एम टावर में भी हादसा हुआ. 13वीं मंजिल के एक फ्लैट में दीपक के कारण आग लग गई. बिसरख कोतवाली क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई. एहतियातन फ्लैट के आसपास के हिस्सों को खाली करा लिया गया.

महागुन मायवुड्स सोसाइटी में 23वीं मंजिल पर आग
एक अन्‍य घटना में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में 23वीं मंजिल पर आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. इससे वक्त रहते आग पर नियंत्रण पा ल‍िया गया. यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली, लेकिन हादसे के बाद सोसाइटी के लोग दहशत में टावर के नीचे जमा हो गए.

आम्रपाली जोडियक सोसायटी के डी टावर में आग
इसके बाद नोएडा सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी के डी टावर में भी 11वीं मंजिल पर फ्लैट में आग लग गई. आग दीयों से लगी मानी जा रही है. आग के कारण फ्लैट से लपटें निकलने लगीं. दमकलकर्मियों ने यहां भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. उधर, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया क‍ि 31अक्टूबर की शाम 5 बजे से 1 नवंबर सुबह 5 बजे तक दिल्ली के अंदर आग लगने की 310 कॉल आई. इनपुट आईएएनएस से

Trending news