अमित त्रिपाठी\महाराजगंज: कहते है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. ऐसा ही काम जिले के एक डॉक्टर ने किया है. वे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी में भी जीवन बचाने का उपाय खोज सुर्खियां बटोर रहे हैं. डॉक्टर अपने टेक्निक से एक सिलेंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन की पूर्ति कर रहे हैं. डॉक्टर के इस प्रयोग से ऑक्सीजन की किल्लत में भी कई जाने बचाई गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 मरीजों को मिल रही एक साथ ऑक्सीजन की सप्लाई
कोविड के खिलाफ छिड़े युद्ध में डॉक्टर्स अगली पंक्ति के योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे ही एक योद्धा हैं डॉक्टर प्रमोद कुमार जिन्होने ऑक्सीजन के कम सिलेंडर से होने वाली हानि से बचने का हल निकाल डाला है.  जिला संयुक्त अस्पताल में तैनात डॉ प्रमोद कुमार ऑक्सीजन के एक सिलेंडर से दो-दो मरीजों को सांसें दे रहे हैं.


ऐसे हो रही है ऑक्सीजन की सप्लाई 
डॉक्टर साहब इसके लिए सिलेंडर के नॉब से दो पाइप जोड़ रहे हैं. एक ही ऑक्सीजन के सिलेंडर से दो-दो मरीजों को सप्लाई दे रहे हैं. जिससे उन दोनों की जान बच जा रही है. इस प्रक्रिया से सेलेंडर लाने का भी समय मिल जा रहा है.


99 प्रतिशत मरीजों को हो रही है सांस की दिक्कत :प्रमोद कुमार
डॉक्टर प्रमोद कुमार बताते हैं कि इस समय आने वाले 99 प्रतिशत मरीजों में सांस की दिक्कत देखी जा रही है. ऐसे मरीजों को फौरन ऑक्सीजन की जरूरत लगती है. जबकि सिलेंडर सीमित होते हैं. कई बार कुछ देर के लिए पूरे नहीं होते. ऐसे में तुरंत ऑक्सीजन देने के लिए कोई दूसरा उपाय नहीं था. इस तरीके से मदद मिल रही है. 


काफी कारगर है यह देसी जुगाड़ 
उन्होंने आगे बताया कि कुछ घंटे तक दो मरीजों को ऑक्सीजन देने के बाद मरीज आक्समिक जोखिम से काफी हद तक राहत पा रहा है. ऑक्सीजन की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलने के बाद दवाओं से मरीजों को राहत मिलने मे मदद मिल रही है. सिलेडंर के कमी की समस्या और मरीजों की अधिक संख्या होने पर डाक्टर प्रमोद कुमार की तकनीकी मरीजों के इलाज मे काफी हद तक कारगर साबित हो रही है.


FUNNY: म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते बंदर का VIDEO वायरल, धुन सुनकर आ जाएगा मजा


VIDEO: अमेठी में ग्राम प्रधान इमरान खान की बाइक रैली में बजा 'इमरान आया नया पाकिस्तान आया' सॉन्ग


WATCH LIVE TV