इकरा हसन-प्रिया सरोज से लेकर अपर्णा यादव तक... 2024 में इन 7 महिलाओं का यूपी में बजा डंका

UP Popular Women In UP: उत्तर प्रदेश के लिए साल 2024 उथल-पुथल भरा रहा. कई महिलाएं चर्चा का विषय रहीं. कई महिलाओं का 2024 में डंका बजा. प्रिया सरोज सबसे कम उम्र की सांसद बनीं. अर्पणा यादव को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया.

1/9

राजनीतिक पटल पर बड़ी छाप छोड़ी

आइए इस साल की उन चर्चित महिलाओं के बारे में जानें जिन्होंने राजनीतिक पटल पर बड़ी छाप छोड़ी.

2/9

अर्पणा यादव

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को इस साल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद दिया गया. सपा में कोई पद न मिलने के बाद अर्पणा यादव ने बीजेपी का दामन थामा था. 

3/9

अर्पणा यादव को बीजेपी ने इस पद की जिम्मेदारी दी. तब अर्पणा ने कहा था कि पहले मैं एकलव्य थी कोई जिम्मेदारी नहीं थी मेरे पास, आज मुझे अर्जुन की  तरह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंप दी है. 

4/9

डिंपल यादव

डिंपल यादव यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्र अखिलेश यादव की पत्नी है लेकिन इस साल इनका भी डंका बजा. डिंपल यादव ने इस साल कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी, डिंपल लगातार सफलता की ओर बढ़ रही हैं. 

5/9

रुची वीरा

रुची वीरा भी उत्तर प्रदेश की राजनैतिक पटल पर इस साल छाई रहीं और मुरादाबाद सीट से सांसदी जीतकर अपनी सफलता की कहानी लिखी. सपा ने यूपी की मुरादाबाद सीट से सपा सांसद एसटी हसन का टिकट कटकर रुचि वीरा को प्रत्याशी के तौर पर विश्वास किया था जिस पर रुचि खरी उतरीं. 

6/9

इकरा हसन

कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं. सपा कांग्रेस गबंधन ने 27 साल की इकरा हसन को टिकट दिया था. इकरा ने लंदन से पढ़ाई की और यूपी लोटकर इकरा ने खानदान की मजबूत सियासी विरासत संभाली. 

7/9

लक्ष्मी सिंह

लक्ष्मी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर की 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और इस लिस्ट में इसका नाम होना इसलिए विशेष है क्योंकि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पुलिस की महानिरीक्षक (आईजी) के पद लक्ष्मी सिंह तैनात है. 28 नवंबर 2022 को यूपी पहली महिला पुलिस कमिश्नर के तौर पर लक्ष्मी सिंह ने ये पद संभाला इस तरह प्रशासनिक स्तर पर लक्ष्मी सिंह के नाम डांका बजा.

8/9

नसीम सोलंकी

नसीम सोलंकी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक है. सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी पर तब विश्वास किया जब इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होई और उपचुनाव के एक मजबूत चेहरे की जरूरत थी.

 

9/9

प्रिया सरोज

समाजवादी पार्टी ने मछलीशहर लोकसभा सीट से सुप्रीम कोर्ट की युवा महिला अधिवक्ता प्रिया सरोज पर विश्वास किया था. इस सीट पर उनकी जीत भी हुई. पूर्व सांसद व मौजूदा समय में केराकत से विधायक तूफानी सरोज की  25 साल की प्रिया बेटी हैं. पासी समाज पर दांव लगाते सपा ने प्रिया सरोज चुना था जिस पर वो खी उतरीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link