UP Quiz: वैसे तो लोग इंटरनेट के जमाने में यूपी के बारे में ज्यादातर बातें जानतें हैं. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे सवालों के बारे में. जोकि यूपीएससी जैसे परीक्षाओं में छात्रों से पूछे जाते हैं. क्या आप इन सवालों के बारे में जानते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में और पता करते हैं कि हमें यूपी के बारे में कितना ज्ञान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल साक्षरता
2011 जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल साक्षरता दर 67.70 फीसदी है. इसके अंदर पुरुष साक्षरता दर 77.30% तो वहीं महिला साक्षरता - 57.20% बताया गया था.


राष्ट्रपति शासन
जी हां उत्तर प्रदेश में भी राष्ट्रपति शासन लग चुका है. वो भी एक दो बार नहीं पूरे 10 बार. जहां सबसे पहली बार राष्ट्रपति शासन 25 फरवरी 1968 से 26 फरवरी 1969 तक को आखिरी बार 08 मार्च 2002 से लेकर 03 मई 2002 तक लगा था.


सर्वाधिक विधानसभा सीट वाला जिला
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक विधानसभा सीट वाला जिला प्रयागराज (इलाहाबाद) है. यहां यूपी के कुल 404 सीटों में से 12 सीटें हैं. 


पहली विधानसभा
राज्य में सबसे पहली बार विधानसभा का गठन साल 1937 में हुआ था. तब यह विधानसभा संयुक्त प्रांत के नाम से थी. तब इसकी क्षमता 228 सदस्यों की थी. 


पहली विधान परिषद
राज्य में सबसे पहली बार विधान परिषद का गठन साल 1921 में हुआ था. तब यह विधान परिषद भी संयुक्त प्रांत के नाम से थी. तब इसकी क्षमता 60 सदस्यों की थी. 


लंबाई
उत्तर प्रदेश की पूरब से पश्चिम तक की लम्बाई लगभग 650 किमी. है. तो वहीं राज्य की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई लगभग 240 किमी. है.


सटे राज्य
उत्तर प्रदेश कितने राज्यों से अपनी सीमा शेयर करता है. इसका जवाब है 9 राज्य. इन 9 राज्यों में 8 राज्य और 1 संघशासित क्षेत्र शामिल है.


कितनी राजाधानी
उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक तीन राजधानी रही हैं. यह 1858 तक आगरा, उसके बाद 1858-1921 तक प्रयागराज (इलाहाबाद) और फिर 1921 से राज्य की राजधानी लखनऊ है.


लिंगानुपात
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का औसत लिंगानुपात 912 है. तो वहीं अगर हम पूरे देश की बात करें तो भारत का लिंगानुपात  943 था.