Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बाइक की सीट में छुपाकर एक करोड़ 80 लाख की अफीम की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा गया है. लखनऊ एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
Trending Photos
शिवकुमार / शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में लखनऊ एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी ने अफीम की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पकड़ी गई फाइन क्वालिटी अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों टीमों ने दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नकदी और एक बाइक बरामद हुई है. फिलहाल, दोनों टीमें पकड़े गए अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.
नकदी भी बरामद
दरअसल, लखनऊ एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर नेशनल हाईवे से गुजरने वाले हैं. लखनऊ एसटीएफ ने अफीम तस्करों को ट्रैक करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उनकी लोकेशन शाहजहांपुर में मिली. लखनऊ एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी से संपर्क करके थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया ओवर ब्रिज के पास दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के बाद बाइक की सीट के नीचे बने खास चेंबर में टीमों को 1 किलो 800 ग्राम फाइंड क्वालिटी की अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये आ ही गई है. पकड़े गए अफीम तस्करों के पास से बाइक के अलावा नकदी भी बरामद की गई है.
पूछताछ की जा रही है
फिलहाल पुलिस पकड़े गए अफीम तस्करों से इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है कि वह अफीम किन लोगों को सप्लाई किया जाना था. पूछताछ के दौरान पता लगा कि पकड़े गए लोग झारखंड के रहने वाले हैं. वहीं से अफीम खरीदकर इसकी सप्लाई करने आए थे. इस मामले में पुलिस अभी और कार्रवाई कर सकती है.
WATCH: ओडिशा रेल हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के स्वास्थ्य की कामना की