लखनऊ : लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका है. मंगलवार को अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया. अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने किन कारणों से रोका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अखिलेश ने जाहिर की नाराजगी
लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है. अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोका जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आयोजित छात्रों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है.


एयरपोर्ट पर अचानक यूपी पुलिस द्वारा रोके जाने पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मेरा कार्यक्रम तो 22 दिसंबर 2018 को ही तय हो गया था. ऐसे किसी को रास्ते में बिना कारण के रोकना अनैतिक हैं.