कौन हैं माता प्रसाद पांडेय?, नेता प्रतिपक्ष बनाकर अखिलेश यादव ने सबको चौंकाया
Who is Mata Prasad Pandey : यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने सभी नियुक्तियां कर दी हैंं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज और राम अचल राजभर के नामों की लेकर चर्चा की जा रही थी.
Who is Mata Prasad Pandey : यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. अखिलेश यादव ने पीडीए के बाद अब ब्राह्मण कार्ड खेला है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज और राम अचल राजभर थे. अखिलेश यादव अब ब्राह्मणों को साधने में जुट गए हैं.
शिवपाल, इंद्रजीत सरोज पर भारी पड़े माता प्रसाद पांडेय
दरअसल, अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था. कल 29 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. अखिलेश यादव के इस फैसले ने सभी को चौकाया है. अखिलेश यादव पीडीए फॉर्मूले के बाद अब ब्राह्मण पर दांव लगाया है. कई नाम में सबसे आगे माता प्रसाद पांडेय निकल गए हैं. उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का ये बड़ा दांव माना जा रहा है. बता दें कि वहीं सपा ने महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल की जिम्मेदारी दी है. कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक बनाया गया है. राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है. समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के सभी पदों पर नियुक्तियां कर दी है.
यह भी पढ़ें : मंझधार में फंसे अखिलेश, शिवपाल यादव बने नेता प्रतिपक्ष तो PDA मुद्दे पर घिरेगी समाजवादी पार्टी