Irfan Solanki Case Hearing: सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. 7 साल की सजा के खिलाफ इरफान सोलंकी ने दाखिल की है अपील. दो दिनों से लगातार मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
Trending Photos
Irfan Solanki Case Hearing: कानपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. मामले की सुनवाई जस्टिस राजीव गुप्ता और सुरेंद्र सिंह की बेंच कर रही है. इरफान सोलंकी की याचिका पर लगातार दो दिन से लगातार कोर्ट में सुनवाई हो रही है. कानपुर की एक विशेष अदालत ने 7 जून को सोलंकी और चार अन्य को यहां जाजमऊ इलाके में डिफेंस कॉलोनी निवासी फातिमा के घर में आग लगाने के आरोप में सात साल कैद की सजा सुनाई थी.
सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा होने की मांग
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की सजा पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में बुधवार और गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी. मामले में इरफान सोलंकी के वकीलों ने लगभग चार घंटे तक अपनी दलीलें पेश की थी. सुनवाई के दौरान, इरफान और रिजवान सोलंकी ने अपनी सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा होने की मांग की थी. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को तय की है, जिसमें राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखेगी.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में कानपुर नगर की एमपी/एमएलए की विशेष अदालत ने इरफान , उसके भाई रिजवान समेत दस को सात साल जेल की सजा सुनाई थी. इस सजा को रद्द करने की मांग के साथ इरफान और रिजवान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने सात साल की सजा की नाकाफी बताते हुए उम्रकैद की मांग की है. हाईकोर्ट ने इरफान और सरकार की अपीलों पर एक साथ सुनवाई चल रही है. गुरुवार को भी इस पर सुनवाई पूरी नहीं हुई थी. आज इस पर फैसला आ सकता है. इरफान को सजा मिलने के बाद खाली हुई सीसामऊ सीट पर चुनाव हो रहा है. यहां से समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. सोलंकी ने विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की है.
क्या टलेगा सीसामऊ में उपचुनाव?
सीमामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होना है. दरअसल कानपुर में एक महिला के घर आगजनी मामले में सोलंकी को निचली अदालत ने दोषी ठहराया था. कोर्ट ने उनको 7 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी. इरफान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सजा पर रोक लगाने की मांग की है. इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सपा ने यहां से इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. इरफान सोलंकी की सजा पर रोक लगती है तो इस सीट पर उपचुनाव टल जाएगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!