Ambedkar nagar News: अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बीच सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी और टांडा के सीओ से झड़प का वीडियो वायरल हो गया. सपा सांसद की बेटी पर कार्यकर्ताओं को यूपीआई से पैसे ट्रांसफर के आरोप थे. इस पर पुलिस ने सपा सांसद की बेटी से कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर भी मांगे. इसको लेकर सपा सांसद की बेटी आग बबूला हो गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा सांसद की पत्‍नी लड़ रही उपचुनाव 
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 20 नंवबर को मतदान होना है. सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्‍नी शोभावती वर्मा चुनाव लड़ रही हैं. क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है. उपचुनाव के बीच शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में पुलिस सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉक्टर छाया वर्मा की गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी लेती दिख रही है. सीओ टांडा की मौजूदगी में पुलिस गाड़ी की तलाशी लेती है. गाड़ी की तलाशी लेने पर छाया वर्मा नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी की गाड़ी की तलाशी क्यों नहीं हो रही है. 


यूपीआई से पैसे भेजने का आरोप 
अंबेडकर नगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि कटेहरी उपचुनाव में फोन पे के माध्यम से पैसों का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसलिए पुलिस अब प्रत्याशी और उनके करीबी लोगों के मोबाइल नंबर और खातों पर नजर रख रही है. जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी में बरामद फोन नंबरों को मांगा था. सीओ शुभम कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर गाड़ी की तलाशी ली जा रही है. ऐसी सूचना मिली है कि फोन पे से पैसा ट्रांसफर हो रहा है. उसी की जांच के लिए मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. 


पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया 
वहीं, सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा ने अंबेडकर नगर पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया. आरोप है कि पुलिस प्राइवेसी लीक कर रही है. चुनाव के पहले ऐसा कर कार्यकर्ताओं में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. आरोप है कि पुलिस अन्‍य दल के प्रत्‍याशियों की गाड़ी नहीं चेक कर रही है. सपा सांसद की बेटी का आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर उनकी गाड़ी रोका. ऐसा दो बार किया. पीछे आ रही दूसरे दलों के प्रत्‍याशी की गाड़ी नहीं रोकी गई. 


 


यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव के बीच बसपा को पूर्वांचल में लगा तगड़ा झटका, पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुआ ये कद्दावर नेता


यह भी पढ़ें : UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में नहीं दिखेगी 'दो लड़कों की जोड़ी', क्‍यों राहुल-प्रियंका ने बनाई दूरी?