`सैफई के ठग बांटने की कर रहे तैयारी`, उपचुनाव से पहले बीजेपी का नया पोस्टर वायरल
Poster War in UP: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बंटेंगे तो कटेंगे को लेकर सपा ने इसकी काट में नए-नए नारे गढ़ रही है तो भाजपा नए नारों के साथ पोस्टर जारी कर योगी के बयानों का समर्थन कर रही है.
Poster War in UP: यूपी उपचुनाव के बीच बीजेपी और सपा में पोस्टर वार जारी है. दोनों दलों के नेता रैलियों के माध्यम से जहां एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने एक और नया पोस्टर जारी कर दिया. इसमें बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद पर हमला बोला है.
सपा को बताया ठग परिवार
भाजपा ने रविवार को भी 'जीतेंगे तो लूटेंगे' के पोस्टर पर सपा के बड़े नेताओं अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के साथ धर्मेन्द्र यादव और तेज प्रताप की फोटो लगाकर परिवारवाद का आरोप लगाया है. इस पोस्टर पर लिखा है कि परिवार डेवलपमेंट अथारिटी प्रजेंट्स. भाजपा उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा 'सैफई के ठग बांटने की कर रहे तैयारी' लाल टोपी काले कारनामे. इसके अलावा भाजपा ने रविवार को ही एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया. भाजपा ने योगी के बयान की कटिंग लगाकर पोस्टर पर लिखा 'जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई.
सीएम सिटी में भी पोस्टरवार जारी
पोस्टर वार का खुमार सीएम सिटी गोरखपुर में सिर चढ़कर बोल रहा है. भाजपा के ''बटेंगे तो कटेंगे'' का जवाब सपा ने ''जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे'' होर्डिंग्स से दिया. अब पोस्टर वार में कांग्रेस ''नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'' खोल रही है. भाजपा-सपा के बाद अब कांग्रेस नेता ने शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए हैं. इन पर लिखा स्लोगन ''न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" लोगों का बरबस ही अपना ध्यान खींच रहा है.
छात्र नेता ने लगवाए पोस्टर
गोरखपुर विश्विद्यालय में छात्र नेता व भारतीय युवा कांग्रेस पूर्वी यूपी के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने शनिवार देर रात ये होर्डिंग्स लगवाए हैं. शहर के विश्वविद्यालय चौराहा, छात्र संघ चौराहा, रामगढ़ताल नौकायन रोड और मोहद्दीपुर में ये पोस्टर होर्डिंग्स पर लगाए गए हैं. पोस्टर पर स्लोगन ''न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" से कांग्रेस भी लोगों को एक रहने का संदेश दे रही है. पोस्टर में सबसे नीचे ''नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं'' स्लोगन लिखा गया है.
'बंटेंगे तो कटेंगे' का विरोध
पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेता मनीष ओझा ने कहा कि प्रदेश और गोरखपुर में भी पोस्टरवार चल रहा है. भाजपा उल्टे-सीधे बयान देकर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ''बटेंगे तो कटेंगे'' बोला है. इसका वे कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. इसके सापेक्ष उन्होंने गोरखपुर में चौराहों पर होर्डिंग लगवाया है. उनके होर्डिंग में स्लोगन "न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" और उनके नेता राहुल गांधी जी द्वारा दिया गया नारा "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं मैं" लिखवाया है. जब चुनाव आता है तो प्रदेश की जनता को कहीं न कहीं जाति-धर्म में बांटकर उनका ध्यान भटकाने का काम करते हैं. जो कहीं न कहीं गलत है. वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है. उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए और आपने भड़काऊ बयान के लिए इस्तीफा देना चाहिए.
बीजेपी युवा मोर्चा ने लगवाए थे पोस्टर
बता दें कि इसके पहले भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और गोरखनाथ मंदिर की शैक्षणिक संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह ने मंगलवार 5 नवम्बर को ''बटेंगे तो कटेंगे'' पोस्टर लगाया था. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भी इसके ठीक बगल में ''जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे'' होर्डिंग्स लगाकर इसका जवाब दिया था. सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव बिट्टू ने 8 नवम्बर को ये होर्डिंग्स लगवाए थे.
यह भी पढ़ें : तीन महीने में तीसरी बार प्रयागराज जा रहे सीएम योगी, यूपी उपचुनाव से पहले पूर्वांचल में भरेंगे हुंकार
यह भी पढ़ें : अखिलेश को क्यों याद आई नोटबंदी, खजांची का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल