BJP Social Media Plan For Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भी मिशन 2024 के लिए बिसात बिछाने लगी है. भाजपा जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. वोटर्स को साधने के लिए पार्टी अब सोशल मीडिया की भी मदद लेगी. इसे लेकर रणनीति भी बना ली गई है. इसपर काम भी शुरू कर दिया गया है. बीजेपी ने देश भर में सोशल मीडिया के जरिए अपने काम, नीतियों और योजनाओं को 30% लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के इस प्लान के तहत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निशाने पर होंगे. इस रणनीति को सफल बनाने के लिए भाजपा यूपी में 27 अगस्त से 15 सितंबर तक सोशल मीडिया वर्कशॉप आयोजित करेगी. इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से होगी. इस दौरान पार्टी ने बड़े नेताओं को एक्टिव रहने के निर्देश जारी किए हैं. 


शामिल किए जाएंगे सोशल मीडिया के बड़े चेहरे
जानकारी के मुताबिक, भाजपा अपनी सोशल मीडिया टीम में ऐसे चेहरों को शामिल करने की कोशिश करेगी, जिनके ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर 1 लाख से 20 हजार तक सब्सक्राइबर हैं. ऐसे 449 इंफ्लूएंसर्स को चिह्नित भी कर लिया गया है. इन सभी को 27 अगस्त से आयोजित होने वाली सोशल मीडिया वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए इन्विटेशन भी भेजा गया है. बड़े सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के अलावा जिले स्तर पर भी लोगों को शामिल करने की तैयारी है. इनमें वो लोग शामिल होंगे, जिनके पास 20 से 50 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. ये लोग वॉलेंटियर्स के तौर पर भी काम कर सकेंगे. वॉलेंटियर्स की बैठकें लखनऊ, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और बरेली जिले में 1 से 20 सितंबर के बीच होगी. 


30% लोगों तक पहुंचने की प्लानिंग
दरअसल, भाजपा 30% लोकसभा सीटों के चुनावी समीकरणों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर प्रभाव डालने की कोशिश कर रही है. इस प्लान के जरिए पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 24 सीटों के नतीजों को अपने पाले में करना चाहती है. इस तरह बीजेपी सोशल मीडिया को हथियार बनाकर देश भर की 543 लोकसभा सीट में करीब 163 सीटों पर परिणाम अपने पक्ष में करना चाहती है. 


3 स्तर पर बनेगी सोशल मीडिया टीम
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया टीम तीन स्तर पर बनाई जाएगी. पहली प्रत्येक लोकसभा स्तर पर, जिसमें एक संयोजक, एक सह संयोजक और 10 सदस्य होंगे. दूसरी प्रत्येक विधानसभा स्तर पर, जिसमें एक संयोजक, एक सह संयोजक और 5 सदस्य शामिल होंगे. वहीं तीसरी टीम प्रत्येक मंडल स्तर पर बनेगी, जिसमें एक संयोजक, एक सह संयोजक और 5 सदस्य होंगे. सभी जिलों में 20 अगस्त तक सोशल मीडिया टीम के गठन का लक्ष्य रखा गया है. ये टीमें प्रदेश स्तर को रिपोर्ट करेंगी. 


इंफ्लूएंसर्स पार्टी की ऐसे करेंगे मदद
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके द्वारा सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाती है. पार्टी अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देती है. साथ ही इसके जरिए तमाम अफवाहों का खंडन बहुत आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 2014 से बीजेपी ने सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया है. बीजेपी की जीत में सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है. आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी ऐसे इंफ्लूएंसर्स को जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिनकी पहुंच लाखों लोगों तक है. इनके जरिए पार्टी विपक्ष द्वारा फैलायी जा रही अफवाहों का खंडन करने का काम करेगी. इसके साथ ही ये सोशल मीडिया स्टार राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. 


विपक्षियों को देगी करारा जवाब, निशाने पर अखिलेश-राहुल 
ये इंफ्लूएंसर्स पर भाजपा के एंटी कैंपेन को रोकने और जवाब देने का काम करेंगे. पार्टी की सोशल मीडिया विंग लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा, बसपा व अन्य विरोधी दल को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टारगेट करेगी. जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी मेन निशाने पर होंगे. आने वाले कुछ ही समय से इन नेताओं से जुड़े पोस्ट नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की सोशल मीडिया टीम AI टूल का भी इस्तेमाल करेगी. इस टूल के जरिए राहुल गांधी के पुराने बयानों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस की सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचारों और गड़बड़ियों को भी हाइलाइट किया जाएगा. 


Jaya Prada: जया प्रदा को छह महीने की जेल की सजा, चेन्नई कोर्ट केस में लगा भारी भरकम जुर्माना 


Banda News: भाजपा नेता की पहले रुकवाई गाड़ी और फिर बरसाने लगे गोलियां, अज्ञात हमलावर फायरिंग करते हुए फरार


Watch: ताबड़तोड़ फायरिंग कर बीजेपी नेता की कर दी हत्या, CCTV Video आया सामने