Banda News: भाजपा नेता की पहले रुकवाई गाड़ी और फिर बरसाने लगे गोलियां, अज्ञात हमलावर फायरिंग करते हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1820905

Banda News: भाजपा नेता की पहले रुकवाई गाड़ी और फिर बरसाने लगे गोलियां, अज्ञात हमलावर फायरिंग करते हुए फरार

Banda News: भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख को रास्ते में गाड़ी रोककर मारी गोलियां गईं. फिलहाल, भाजपा नेता की हालत गंभीर है और उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ज्ञात हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

Banda

अतुल मिश्रा/बांदा: बांदा में भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी रोकी गई और फिर बदमाशों के द्वारा उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जाने लगी. दरअसल गांव के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता को जान से मारने की कोशिश की. फायरिंग के दौरान नेता के पैर में गोलिया लगी है और फिलहाल वे गंभीर रूप से घायल हैं. परिजनों द्वारा घायल को ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दूसरी ओर हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो. मामले में परिजन पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की कोशिश की आशंका जता रहे हैं.

फायरिंग करते हुए हमलावर फरार 
आपको बता दें कि घटना पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ागांव की है जहां पर जसपुरा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता मिश्रीलाल जो बांदा जिला मुख्यालय से होकर अपने गांव जा रहे थे, उसी दौरान बड़ा गांव के पास पूर्व ब्लाक प्रमुख की गाड़ी के सामने एक गाड़ी लगा दी गई. जैसे ही गाड़ी रुकी तो पास में खड़े एक व्यक्ति द्वारा उन पर असलहा तान दिया गया. इसी बीच फायरिंग में मिश्री लाल के बाएं पैर में 2 गोली लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर शोर होने लगा जिसके बाद मौके से फायरिंग करते हुए हमलावर फरार हो गए. 

अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारी गई
घायल मिश्रीलाल को किसी तरह से घर पहुंचाया गया जहां से परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे. फिलहाल हालत गंभीर होने के चलते घायल बोलने की स्थिति में भी नहीं है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए नेता की पत्नी और भाई ने बताया कि मिश्रीलाल बांदा से अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान बड़ा गांव के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारी गई है.

इलाज चल रहा है
मिश्रीलाल की हालत अभी भी गंभीर है. पत्नी और भाई ने पुरानी रंजिश के चलते नेता पर हमला होने की आशंका जताई है. वहीं, ट्रामा सेंटर के चिकित्सक एस के मौर्य का कहना है कि पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव से गनशॉट का मामला आया है. मिश्रीलाल पुत्र चंपा के बाएं पैर में दो गोली लगी है इलाज किया जा रहा है.

और पढ़ें- Horoscope Today 12 August 2023: मेष, तुला, कन्या राशि के जातकों को रहना हो सतर्क, सभी राशियों का जानिए भविष्यफल   

Watch: वर्क फ्रॉम होम का लालच पड़ सकता है भारी, स्कैमर घात लगाए बैठे हैं

Trending news