CM Yogi Haryana Rally: यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज 30 सितंबर को एक बार फ‍िर हरियाणा पहुंचे. सीएम योगी ने पांच अक्‍टूबर को होने वाले मतदान से पहले ताबड़तोड़ चार कीं. सीएम योगी के भिवानी, हिसार, नाररौंदा और पंचकुला में रैली को लेकर तैयारियां पूरे जोरशोर से की गई थी. वहीं, बसपा प्रमुख मायावती भी आज हरियाणा में रैली करने के लिए पहुंची थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी के हरियाणा दौरे का शेड्यूल 
हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को स्‍टार प्रचारक बनाया है. सोमवार को एक बार फ‍िर सीएम योगी हरियाणा में चुनावी रैली की. सीएम योगी सबसे पहले सुबह 11.45 बजे भिवानी पहुंचें. यहां एक जनसभा में हुंकार भरी. इसके बाद दोपहर 1 बजे वह हिसार के अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. उसके बाद दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगें. वहीं, सबसे आखिर में शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. आपको बता दें कि हरियाणा में पांच अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्‍टूबर को मतगणना होगी. 


मायावती ने करनाल में की चुनावी रैली 
वहीं, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी आज हरियाणा के दौरे पर थीं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने करनाल में अनाज मंडी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बसपा सुप्रीमो की नजर यहां जाट और एससी वोटर पर है. यह बसपा और इनेलो की संयुक्‍त रैली थी. बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला भी मंच साझा करते हुए दिखाई दिए. करनाल की असंध विधानसभा में पांच अक्‍टूबर को मतदान होना है. इस लिहाज से मायावती की यह रैली अहम मानी जा रही थी. 


यह भी पढ़ें : सीएम योगी आज हरियाणा में भरेंगे हुंकार, नरवाना-राय और असंध में बीजेपी को देंगे 'संजीवनी'


यह भी पढ़ें : Milkipur Seat: चंद्रशेखर ने सपा का बिगाड़ा समीकरण, मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उतारा दलित प्रत्याशी, BJP को फायदा