महाराष्ट्र में क्या कमाल कर पाएंगे यूपी के योद्धा, अखिलेश के इरादों पर कितना खरे उतरेंगे अबू आजमी
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. शनिवार को कौन सत्ता में आएगा ये पता चल जाएगा. सपा भी महाराष्ट्र और झारखंड में मजबूती से लड़ रही है.अखिलेश यादव ने उनको टिकट दिया है जो यूपी से नाता रखते हैं और राजनीति के खिलाड़ी हैं.
Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो चुका है. अब नतीजों का इंतजार है. 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजे सामने आएंगे झारखंड की 81 सीटों पर तो महाराष्ट्र (Maharashtra Election) की 288 सीटों के लिए मतगणना होगी. सूबे में कौन सरकार बनाएगा, इसका ऐलान तो 23 नवंबर को नतीजे जारी होने के बाद ही लग पाएगा. इन्हीं में से एक है मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट. जहां यूपी से आने वाले तीन दिग्गज नेताओं अबू आजमी, नवाब मलिक और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद के बीच टक्कर कड़ी है. जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में समाजवादी पार्टी ने कितने प्रत्याशी उतारे हैं.
सपा ने महाराष्ट्र में इन्हें दिया टिकट
अबू आसिम आजमी
रईस कासिम शेख
रियाज आजमी
डॉ. गफ्फार कादरी
शाने हिंद निहाल अहमद
इरशाद जहागीरदार
एडवोकेट रेविन भोसले
देवेंद्र रोजकर
कौन हैं नवाब मलिक?
नवाब मलिक यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के धुसवा गांव के रहने वाले हैं. मलिक परिवार समेत 1970 में मुंबई चले गए थे. यहीं से उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. नवाब मलिक ने समाजवादी पार्टी से सियासी पारी की शुरुआत की.1996 में वह नेहरू नगर सीट से उपचुनाव में जीते. 1999 में यहां से दोबारा सपा के सिंबल पर जीते. इसके बाद 2004 में वह एनसीपी में आ गए. नवाब मलिक 5 बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं.
अबू आजमी कौन हैं?
अबू आसिम आजमी यूपी के आजमगढ़ जिले के मंजीरपट्टी गांव के रहने वाले हैं. उनकी गिनती सपा के बड़े नेताओं में होती है. महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीय मुसलमानों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. अबू आजमी को दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था. आजमी 2009 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2014 में दोबारा ऐसी सीट से सपा के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत का परचम लहराया. 2019 में इसी सीट से तीसरी बार चुनाव जीतकर उन्होंने हैट्रिक लगाई. जीत का चौका लगाने वह मैदान में हैं.
फहाद अहमद (बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति)
फहाद अहमद मुंबई की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी (सपा) के उम्मीदवार हैं. फहाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं. स्वरा ने अपने पति के लिए जमकर प्रचार किया.
महाराष्ट्र विधानसभा
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में जीत के लिए 145 सीटों की ज़रूरत है. वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ा
महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजीत पवार नेतृत्व वाले एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. वहीं, विपक्षी MVA गठबंधन में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे.
झारखंड विधानसभा चुनाव
सपा ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. इंडिया गठबंधन के तहत हिस्सेदारी न मिलने पर अकेले ही ताल ठोकी है. अखिलेश यादव ने झारखंड में बड़ा खेल खेलते हुए 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे.
सपा ने झारखंड में इन्हें दिया टिकट
सपा ने भगवानपुर, छतरपुर, जमशेदपुर, बरकट्टा, कांके, पाकुड़, महेशपुर, जरमुंड़ी, बोरयो, जमुआ, निरसा, टुंडी, विश्रामपुर, मनिका, हुसैनाबाद, गढ़वा, बरही हैं.सपा ने पहले चरण की 11 सीटों गढ़वा, बरही, मनिका, हुसैनाबाद, भनवाथपुर, छतरपुर, विश्रामपुर, जमशेदपुर, बरकट्ठा, बड़कागांव और कांके में प्रत्याशी उतारे. इसके अलावा दूसरे चरण की 10 सीटों पाकुड़, महेशपुर, जरमुंडी, राजमहल, बोरयो, सारठ, जमुआ, निरसा, टुंडी और बाघमारा में भी प्रत्याशियों उतारे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं, इनमें सामान्य सीटें 44, एससी सीटें 9 और एसटी सीटें 28 हैं. विधानसभा में बहुमत की संख्या 41 है.
झारखंड चुनाव 2019 में क्या रहा था रिजल्ट?
साल 2019 में झारखंड में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के मध्य संपन्न हुए थे. 2019 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में पूरा हुआ था. तब कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले यूपीए ने चुनाव जीता था. जेएमएम को 30, भाजपा को 25 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी.
यूपी में कल कहां कितने बजे से मतगणना, सीसामऊ-गाजियाबाद से कुंदरकी-करहल तक कितने राउंड काउंटिंग