Milkipur Bypoll Election 2025: अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मिल्‍कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी. मिल्‍कीपुर सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्‍ठा बनी है. वहीं, सपा इस सीट पर जीत बरकरार रखना चाहती है. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने मिल्‍कीपुर सीट पर प्रत्‍याशी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया कौन होगा प्रत्‍याशी? 
मिल्‍कीपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा में सीधा मुकाबला देखा जा सकता है. समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्‍याशी बनाया है. अजीत प्रसाद का यह पहला चुनाव है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई लोग दावेदारी कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हमारी तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार मिल्कीपुर सीट जीतेगी. माना जा रहा है कि 17 जनवरी से पहले बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान कर देगी.


सीएम योगी ने इन मंत्रियों को सौंपी जिम्‍मेदारी
बता दें कि नवंबर 2024 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 9 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीएम योगी ने मिल्‍कीपुर सीट को पहले से ही अपनी साख का विषय बना रखा है. सीएम योगी एक के बाद एक कई दौरे कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अपने भरोसेमंद 6 मंत्रियों को भी मिल्‍कीपुर की जिम्‍मेदारी सौंपी है. इसमें प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्‍य मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष एवं औषधि प्रशासन राज्‍य मंत्री दया शंकर दयालु, राज्‍य मंत्री मयंकेश्‍वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं.  


 


यह भी पढ़ें : Milkipur Election Date: मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग


यह भी पढ़ें :  आजमगढ़-चित्रकूट से कानपुर तक, यूपी में आईएएस अफसरों के फिर ताबड़तोड़ तबादले