CM Nayab Singh Saini: हरियाणा  में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी को सीएम बनाने का बीजेपी का दांव सफल होते नजर आ रहा है. कारण, एग्जिट पोल में बीजेपी की आगे दिखाई दे रही है, जबकि कांग्रेस का एक दशक बाद वापसी का दावा डांवाडोल हो रहा है. 8 अक्टूबर की शाम तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी की कौन सत्ता में रहेगा और कौन आगे का इंतजार करेगा. 12 मार्च 2024 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया था. हरियाणा के 15वें विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आने वाले हैं. हरियाणा में 5 अक्टूबर  को मतदान हुआ था. आइए नजर डालते हैं उनकी राजनीति के सफर पर..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने हरियाणा में की 14 रैलियां, जानें चुनाव प्रचार के मुकाबले किन सीटों पर कहां BJP आगे या पीछे


 


सीएम नायब सिंह सैनी खुद लाडवा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसलिए लाडवा हरियाणा की टॉप हॉट सीट है. नायब सैनी के सामने कांग्रेन ने मेवा को टिकट दिया है. वहीं इनेलो से सपना बड़शामी, आप से जोगा सिंह और विनोद शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के मेवा सिंह को जीत मिली थी. आइए जानते  हैं नायब सिंह का यूपी से क्या कनेक्शन है और कैसे वो राजनीति जगत में आएं.


अंबाला में जन्मे थे सैनी
नायब सैनी का जन्म हरियाणा में अम्बाला के छोटे से गांव मिर्ज़ापुर में 25 जनवरी 1970 को हुआ था. सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं.  उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है.
नायब सिंह की मां पंजाबी हैं और पिता हरियाणवी हैं.


मेरठ यूनिवर्सिटी से एलएलबी
स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद नायब सिंह ने बिहार के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से  नायब सिंह ने एलएलबी की डिग्री हासिल की थी.


कैसे हुई राजनीति में एंट्री
लॉ की डिग्री लेने के बाद नायब सिंह ने राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती दौर में नायब सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. कुछ समय बाद नायब सिंह बीजेपी में शामिल हो गये थे. 


2014 में पहली बार बने विधायक
सैनी 2014 में गढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक बने थे. 2016 में उन्हें हरियाणा राज्य सरकार में राज्य मंत्री पद मिला.  2019 में उन्हें कुरुक्षेत्र से सांसद चुना गया.  जिसके बाद 2023 में उन्हें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अपने राजनीतिक करियर में वे हरियाणा के सीएम पद तक पहुंचे. इस पद को देखते हुए आज का रिजल्ट उनके करियर के लिए काफी मायने रखता है.


खट्टर के करीबी नायब सिंह
अक्टूबर 2023 में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पांच महीने बाद ही उनको सीएम के रूप में सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. नायब सिंह मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं. संगठन में भी सैनी की पकड़ मानी जाती है. 


हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
हरियाणा में अगर साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस पार्टी को 31 सीटें, जजपा को 10 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी. इसके साथ ही इनेलो भी 1 सीट जीतने में कामयाब हो गई थी.  गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा के खाते में भी एक सीट गई थी.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


UP में जीरो मायावती हरियाणा में बनीं हीरो, भिवानी से जीत की ओर बसपा नेता अतरलाल, कई अन्य सीटों पर चौंकाया


एके शर्मा की टीम और सपा मीडिया सेल के बीच जारी जंग में मऊ पुलिस की एंट्री, मंत्री के भाई ने दर्ज कराई FIR तो बौखलाई SP