UP By Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़े सपा और कांग्रेस की उपचुनाव में गठबंधन की राह मुश्किल दिखाई दे रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और सपा गठबंधन पर सहमति नही बन पा रही है. कांग्रेस यूपी में दो सीट लेने को तैयार नहीं है.  जबकि सपा इससे ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस का इन सीटों पर दावा
कांग्रेस पार्टी ने मिर्जापुर की मझवा, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद, खैर और मीरापुर सीट पर दावा किया है. कांग्रेस का तर्क है कि इन सीटों पर आम चुनाव में सपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में इन पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारा जाए. दूसरी तरफ सपा ने एक से दो सीटें देने की बात कही लेकिन इसमें भी स्पष्टता नहीं है. 


पार्टी ने 10 सीटों पर बनाए पर्यवेक्षक
सपा की ओर से भविष्य में सीटें देने से इन्कार करने की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षक तय कर दिए हैं. प्रभारी व पर्यवेक्षक संबंधित सीटों पर सम्मेलन कर रहे हैं. इन सम्मेलनों के जरिये संगठन को बूथ स्तर पर तैयार किया जा रहा है. सपा और कांग्रेस का उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के बरकरार रहने पर संशय बना हुआ है. 


सपा भी तैयारियों में जुटी
दूसरी तरफ सपा ने भी अपने नेताओं को उपचुनाव वाली सीटों पर सक्रिय कर दिया है. कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आए हैं. सपा सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, मझवा से रमेश कुमार बिंद के बेटे ज्योति बिंद, कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान, कटहरी से लाल जी वर्मा की पत्नी सुभावती वर्मा, करहल से तेज प्रताप यादव, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद  को प्रत्याशी बना सकती है. 


इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव 
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिनमें नौ विधायक सांसद बने हैं, जिसके चलते सीट खाली हुई हैं जबकि एक सीट सीसामऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा के बाद सदस्यता को खत्म कर दिया गया है. इन 10 में से सपा के पास 5 सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी थीं. वहीं, गाजियाबाद, फूलपुर, खैर में बीजेपी और मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर में रालोद जीती थी.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics  और प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


यह भी पढे़ं - हाथरस कांड में दलित कार्ड, चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं, मायावती ने पूछे सवाल


यह भी पढे़ं -  यूपी उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवारों के नाम फाइनल, कांग्रेस को इन दो सीटों का ऑफर!