Trending Quiz : बताएं, मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2458646

Trending Quiz : बताएं, मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?

Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

 

Which part of the body survives for 10 years even after death

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - किस देश ने बताया कि 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं?
जवाब 1 - कहा जाता है 60 के इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत बेबीलॉन के लोगों ने की थी. वो ईसा से 3000 साल पहले दजला और फरात नदियों के बीच बसी मेसोपोटामिया की सभ्यता में रहते थे.

सवाल 2 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 3 - दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है. 

सवाल 4 - किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब 4 - यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है. 

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे जहरीली मछली कौन सी होती है?
जवाब 5 - विश्व में पाई जाने वाली सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश होती है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.

सवाल 7 -  बताएं, मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?
जवाब 7 -  आपको बता दें, कि दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रखा जा सकता है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news