Karhal By Election SP Candidate: अखिलेश बैठे ही रह गए और रामगोपाल ने कर दी करहल सीट से सपा प्रत्याशी की घोषणा
Karhal By Election SP Candidate: यूपी की करहल विधानसभ सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पत्ते खोल दिये हैं. अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर उम्मीदवार का नाम फाइनल हो गया है.
Karhal By Election SP Candidate: उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, तारीखों का ऐलान 15 अक्टूबर यानी आज हो सकता है. इसमें मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है. समाजवादी पार्टी यहां से किसे प्रत्याशी बनाएगी, इसकी तस्वीर मंगलवार को साफ हो चुकी है. चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के द्वारा करहल विधानसभा में दिवाकर सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोफेसर रामगोपाल यादव पहुंचे. जहां उन्होंने उपचुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. सम्मेलन के दौरान मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने तेजप्रताप यादव का नाम लिया.
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी, जिसपर तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं, एक एक वोट साईकिल में आप सभी को डालना है.
कौन हैं तेज प्रताप यादव?
बता दें कि तेज प्रताप यादव इससे पहले मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. वह मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रणवीर सिंह के पोते और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. उनकी शादी लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी से हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 में उनके सपा से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मौका नहीं मिला. अब सपा प्रमुख की खाली हुई सीट पर उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो चुका है.
करहल का सियासी तानाबाना
करहल में मतदाताओं की संख्या करीब 3.65 लाख है. यहां यादव वोटर करीब 40 फीसदी हैं, जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. अनुमानित जातीय समीकरण देखें तो यादव वोटर्स की अनुमानित संख्या 1.25 लाख, शाक्य 35 हजार, क्षत्रिय 30 हजार, एससी 22 हजार, मुस्लिम 18 हजार, ब्राह्मण 16 हजार, वैश्य 15 हजार, लोधी 15 हजार हैं.
2022 में करहल से अखिलेश बने विधायक
विधानसभा चुनाव 2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल से चुनाव जीते थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को हराया था. करहल सीट पर सपा का 22 साल से अभेद किला बना हुआ है. 2002 से लेकर 2017 तक यहां सपा उम्मीवार सोबरन सिंह यादव चुनाव जीतते रहे जबकि 2022 में अखिलेश यादव ने बाजी मारी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
य़ह भी पढ़ें - कांग्रेस-सपा में तलाक तय?, जो सीट 35 साल से न जीती उस पर भी राहुल की पार्टी का दावा
य़ह भी पढ़ें - शहरों में भी BJP के किलों में सेंध लगाएगी सपा, सोसायटी-सेक्टरों के लिए प्लान का ऐलान