Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कोर्ट द्वारा जामा मस्जिद के सर्वे करने के फैसले के ऊपर सवाल खड़ा करने के साथ भड़काउ बयान भी दिए हैं. जिया उर्र रहमान ने बयान में बोला कि संभल में शुरू से ही मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी. सपा सांसद का यह बयान उस वक्त आया है जब संभल की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण पहले चरण की पूरा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्ट ने दिया था आदेश
आपको बता दें कि बीते 19 अक्टूबर को सिविल कोर्ट ने अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की याचिका पर सुनवाई करते हुए जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के आदेश दिए थे. ज्ञात हो कि अधिवक्ता विष्णु जैन ने जामा मस्जिद की जगह इतिहास में श्री हरिहर मंदिर होने का दावा किया था. 


मस्जिद का सर्वेक्षण अभी पूर्ण नहीं
कोर्ट के आदेश के बाद से ही मस्जिद का सर्वेक्षण काम किया जा रहा है. लेकिन ताजा जानकारी के मुकाबिक जामा मस्जिद का सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है. फिलहाल सिर्फ सर्वेक्षण के प्राथमिक चरण की फोटो और वीडियो ग्राफी हुई है. हालांकि सर्वेक्षण का काम अभी जारी रहेगा. कोर्ट कमीशन के द्वारा सर्वेक्षण के लिए कोर्ट से कुछ दिन की मोहलत और मांगी जा सकती है. वहीं मुस्लिम पक्ष के द्वारा नोटिस तामील न कराए जाने के आरोपों को गलत बताया गया है. 


जामा मस्जिद का इतिहास
आपको बता दें कि संभल शहर के बीचोंबीच स्थित जामा मस्जिद मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है. जानकारी के अनुसार इसका निर्माण मुगल काल के दौरान हुआ था. हालांकि, इसके निर्माण के सटीक समय और बाकी अन्य विवरणों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह माना जाता है कि इसका निर्माण पूरे उत्तर भारत पर मुगल साम्राज्य के शासन के दौरान 16वीं शताब्दी के आस-पास हुआ था.


और पढ़ें - जामा मस्जिद की जगह श्री हरिहर मंदिर होने का दावा, काशी-मथुरा के बाद नया केस पहुंचा कोर्ट


और पढ़ें - कौन हैं विष्णु शंकर जैन, जिन्होंने किया संभल की जामा मस्जिद में हरि हर मंदिर का दावा, मंदिरों की अदालती जंग लड़ रही पिता-पुत्र की जोड़ी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!