UP BJP Candidate List 2024 : यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक BJP में सियासी हलचल मची हुई. बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में डेरा डाले हैं. निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद भी दिल्ली में दो दिन से जमे हैं.
Trending Photos
UP byelection BJP Candidate List Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी दल निषाद पार्टी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि नामांकन के अब बस 48 घंटे बचे हैं. यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक सीट रालोद को दे चुकी है. जबकि मंत्री संजय निषाद एक या दो सीटों पर अपने सिंबल पर ही चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. अभी तक मझवां और कटेहरी सीटों को लेकर बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हो पाया है.
बुधवार को ही यह मामला सुलझाया जा सकता है. UP के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक दिल्ली में हैं. संजय निषाद भी पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कोई घोषणा हो सकती है. इसके बाद ही बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आएगी.
25 अक्टूबर पर्चा भरने की आखिरी तारीख
यूपी उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि 25 अक्टूबर पर्चा भरने की आखिरी तारीख है. बुधवार को केंद्र संगठन ने राज्य के दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को दिल्ली बुलाया. दरअसल, निषाद पार्टी और बीजेपी में सीट बंटवारे का मामला फंसा हुआ है. राज्य में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
आज जारी हो सकती है लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मुख्यालय में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात होने वाली है. इसमें सीटों को लेकर चर्चा हो सकती है. संजय निषाद दो सीटों पर अड़े हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी पहले से ही दिल्ली में जमे हुए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने हर सीट पर जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं.
नहीं बनी फॉर्मूले पर सहमति
यूपी में अभी तक बीजेपी ने उपचुनाव के लिए कैंडीडेट की घोषणा नहीं की है. उपचुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पार्टी बैठक में तय हुआ था कि 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी और 1 सीट सहयोगी आरएलडी को दिया जाएगा. लेकिन अब लग रहा है कि इस फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पा रही है. इसी असमंजस को लेकर पार्टी ने प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को दिल्ली तलब किया.
सहयोगी दलों की वजह से देरी
यूपी ने बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. इसका कारण सहयोगी दल हैं, क्योंकि एक तरफ रालोद एक से ज्यादा सीटे बीजेपी से मांग रही है तो वहीं निषाद पार्टी भी एक सीट मांग रही है. बीजेपी सहयोगी दलों को ज्यादा सीट नहीं देना चाहती है. संजय निषाद पहले से ही एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.
तैयार नहीं निषाद पार्टी
पिछले दिनों बीजेपी ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. यह भी खबर आई कि अगर निषाद पार्टी मझवां से अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है, तो सिंबल बीजेपी का ही होगा. संजय निषाद को समझाने की जिम्मेदारी यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को दी गई थी, लेकिन निषाद पार्टी मानने को तैयार नहीं हैं. संजय निषाद अपनी पार्टी का सिंबल नहीं मिलने पर उपचुनाव में किनारे रहने की बात भी कर चुके हैं.
सपा ने कर दिए कैंडीडेट घोषित
अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने हरियाणा से चुनाव के अगले दिन ही 6 कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया था. कुछ दिन बाद एक और सीट पर उम्मीदवार उतार दिया. लोकसभा के चुनाव के बाद हो रहे ये चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं. हालांकि कांग्रेस से उसका गठबंधन होगा या नहीं, यह भी अभी सवाल बाकी है. कांग्रेस गाजियाबाद और खैर सीटों पर चुनाव लड़ना नहीं चाहती. अखिलेश के एकतरफा सीटों के ऐलान से प्रदेश कांग्रेस के नेता नाराज हैं.
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
यूपी में नौ सीटों कुंदरकी, मीरापुर, मझवां, खैर, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, गाजियाबाद और कटेहरी पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इसमें पांच-पांच सीटें अभी बीजेपी और सपा गठबंधन के पाले में हैं.
UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में नामांकन के 4 दिन ही बचे, कब घोषित होंगे बीजेपी प्रत्याशी
यूपी उपचुनाव में बीजेपी का दलित-ओबीसी कार्ड!, चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल
यूपी राजनीति के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Politics News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.