UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10  विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी समीकरण सेट होने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली शिकस्त के बाद बीजेपी वापसी के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है. भाजपा जिताऊ उम्मीदवार को लेकर लेकर मंथन में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक उपचुनाव वाली 9 सीटों पर 27 उम्मीदवारों के नामों के पैनल को फाइनल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर सीट पर तीन नाम तय
भाजपा की जिला कमेटियों की तरफ से करीब एक महीने पहले ही 10 नामों की लिस्ट भेजी जा चुकी है, कुछ दिन पहले इनमें से एक-एक सीट के लिए तीन नाम तय किए गए थे. इस पैनल को दिल्ली आलाकमान के पास भेजा गया है, जहां नामों पर अंतिम फैसला होगा.


9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
बीजेपी उपचुनाव की 10 सीटों में से 9 पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, सीसामऊ, करहल और गाजियाबाद सीटों पर भाजपा अपना प्रत्याशी उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक मीरापुर सीट रालोद के खाते में दी जा सकती है. सूत्रों के अनुसार निषाद पार्टी की दावेदारी दो सीट पर है, लेकिन फिलहाल अभी उसपर कोई फैसला नही लिया गया है. कटेहरी और मझवां पर निषाद पार्टी दावेदारी कर रही है.


इन सीटों पर होगा उपचुनाव
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिनमें नौ विधायक सांसद बने हैं, जिसके चलते सीट खाली हुई हैं जबकि एक सीट सीसामऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा के बाद सदस्यता को खत्म कर दिया गया है. इन 10 में से गाजियाबाद, फूलपुर, खैर में बीजेपी और मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर में रालोद जीती थी जबकि सपा के पास 5 सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी थीं.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


य़ह भी पढ़ें - कांग्रेस-सपा में तलाक तय?, जो सीट 35 साल से न जीती उस पर भी राहुल की पार्टी का दावा


य़ह भी पढ़ें - शहरों में भी BJP के किलों में सेंध लगाएगी सपा, सोसायटी-सेक्टरों के लिए प्लान का ऐलान