Irfan Solanki News: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्‍ता साफ हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा नेता इरफान सोलंकी को तगड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा नेता इरफान सोलंकी की 7 साल की सजा बरकरार रखी है. आगजनी मामले में कानपुर एमपीएमएलए कोर्ट का फैसला बरकरार रखा है. इससे पहले 8 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता व न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने फैसला सुनाया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी को तगड़ा झटका  
दरअसल, कानपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने आगजनी मामले में सपा नेता व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत आधा दर्जन लोगों को दोषी ठहराते हुए 7 साल की सजा सुनाई है. 7 साल की सजा सुनाए जाने के बाद इरफान सोलंकी की विधायकी चली गई थी. इसके बाद सपा नेता इरफान सोलंकी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दोषी करार दिए जाने और सजा के ऐलान के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की 7 साल की सजा को बरकरार रखा है.  


कोर्ट के फैसले पर सीसामऊ में होगा उपचुनाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह की डिवीजन बेंच आज 14 नवंबर को अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद सीसामऊ सीट पर बना सस्‍पेंस खत्‍म हो गया. यूपी की अन्‍य सीटों की तरह ही अब कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी उपचुनाव होगा. 


सीसीमऊ सीट पर इस वजह से हो रहा उपचुनाव 
बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं. सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.  


 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!



यह भी पढ़ें : कानपुर की 'जल्लाद टीचर' पर रिपोर्ट हुई दर्ज, नर्सरी के छात्र के बाल पकड़कर पीटने का CCTV वीडियो आया था सामने


यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन में खत्म होगा महाजाम, घंटाघर-टाटमिल पुल चौड़ा होगा, मंधना-बिठूर मार्ग भी हाईवे से जुड़ेगा