सीएम योगी ने मुस्लिम लीग से की समाजवादी पार्टी की तुलना, बोले- बांटने के एजेंडे पर चल रही पार्टी
CM Yogi Speech: मुख्यमंत्री ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की विरासत गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी और खान मुबारक जैसे विवादास्पद लोगों से जुड़ी है. उन्होंने कहा, `समाजवादी पार्टी की असली विरासत खान मुबारक, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोगों से जुड़ी है.`
CM Yogi News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ में एक रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला और अखिलेश यादव की पार्टी और मुस्लिम लीग के बीच समानता बताई. सीएम योगी ने सपा पर मुस्लिम लीग की तरह बांटने के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा, "मुस्लिम लीग, जिसने 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखी थी, अलीगढ़ में ही स्थापित हुई थी... अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन सांप्रदायिक आधार पर समाज को विभाजित करने के उनके इरादे सफल रहे."
सीएम ने आगे आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम लीग की विभाजनकारी नीतियों को जारी रख रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "याद रखें कि मुस्लिम लीग की नींव इस्लामाबाद या कराची या ढाका में नहीं थी. यह अलीगढ़ में थी. खतरनाक इरादे अभी भी खत्म नहीं हुए हैं. वही काम जो मुस्लिम लीग उस समय कर रही थी, वही अब समाजवादी पार्टी कर रही है... उनके इरादों को सफल नहीं होने देना चाहिए."
इससे पहले अंबेडकरनगर के कटेहरी और मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "2014 से पहले विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और हमारी विरासत का अनादर किया. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान किया गया है, यह दृश्य देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है. यह हमारी विरासत है, जिसका समाजवादी पार्टी के लोगों ने बार-बार अपमान किया है."
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है.
यह भी पढ़ें-
अंबेडकरनगर में सपा सांसद की बेटी की गाड़ी रोकी, सीओ से झड़प का वीडियो वायरल