मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज :  संगम नगरी प्रयागराज में अखिल भारतीय तीर्थपुरोहत महासभा की बैठक में शामिल होने पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सनातन धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार दुनियाभर में बढ़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ''आज दुनिया का कोई बड़ा नेता अगर भारत आता है तो वह भोलेनाथ का अभिषेक और गंगा आरती करता  है. मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. कावड़ियों पर पुष्प वर्षा होती है. लेकिन 2017 से पहले का देश का माहौल ऐसा था कि लोग टीका लगाने से डरते थे.''  स्वतंत्र देव सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब सनातन को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है.


योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ''आज देश के अंदर सबकुछ हमारी विचारधारा के अनुकूल है. यही वजह है कि आज दुनिया के अंदर हमारा मान सम्मान भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम के विकास को लेकर सरकार काम कर रही है. श्रृंगवेरपुर धाम के विकास से वहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आसपास के लोगों की आर्थिक उन्नति भी होगी.''
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर डिवाइस से तैयार करते थे कारों की नकली चाबी, नोएडा में गद्दू गैंग का खुलासा


अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के सम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ''तीर्थ पुरोहित समाज का हमारी संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान है. तीर्थ पुरोहित समाज सनातन धर्म के विचारधारा को देश और दुनिया के अंदर पहुंचाने का काम करता है. मठ मंदिरों की देखभाल के साथ ही तीर्थपुरोहित समाज लोगों को संस्कार देने का भी काम करता है. इसलिए तीर्थ पुरोहित समाज का योगदान सनातन धर्म और संस्कृति के लिए अतुलनीय है. ''


WATCH: 18 को या 19 सितंबर को....जानें कब है गणेश चतुर्थी, ऐसे करें मूर्ति स्थापना तो बन जाएंगे सारे काम