UP Cabinet Decision: लखीमपुर में बनेगा हवाई अड्डा, कैबिनेट बैठक में 41 प्रस्तावों पर लगी मुहर
UP Cabinet Decision: यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद योगी कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इसमें नई ट्रांसफर नीति समेत 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके अलावा लखीमपुर में हवाई अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया है.
UP Cabinet Decision Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस कैबिनेट मीटिंग में यूपी की ट्रांसफर पॉलिसी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट समेत 41 प्रस्ताव पास हुए हैं. इससे प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले का रास्ता साफ हो गया है. नई नीति के तहत समूह क और ख के अफसरों में से 20 प्रतिशत का ही तबादला होगा. ज्यादा समय से जमे अफसरों को हटाया जाएगा. कानपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी जैसे जिलों को भी कैबिनेट ने तोहफे दिए हैं. इसमें से 26 प्रस्ताव जल संसाधन मंत्रालय के हैं. सरकार की यह पहली पेपरलेस कैबिनेट बैठक रही. इस बैठक में लखीमपुर में हवाई अड्डा बनने का रास्ता साफ हो गया. इसके अलावा यूपी को बहुत सी सौगातें मिली हैं.
पांच शहरों को सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के 5 शहरों को एयरपोर्ट्स की सौगात दी. उनमें चित्रकूट, श्रावस्ती,मुरादाबाद’आजमगढ़ और अलीगढ़ है. इन पांचों शहरों के एयरपोट्स से दो मार्च को विमान आवागमन शुरू हो गया.
लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी हवाई अड्डा),वाराणसी- लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर हवाई अड्डा),यूपी में इनमें से कुछ एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं तो कुछ प्रस्तावित हैं इलाहाबाद का बमरौली हवाई अड्डा, कानपुर का चकेरी हवाई अड्डा, सिविल हवाई अड्डा,आगरा खेरिया हवाई अड्डा, सहारनपुर- सर्वस हवाई अड्डा, गाज़ियाबाद, हिंडन हवाई अड्डा, फैजाबाद-फैजाबाद हवाई अड्डा, गौतम बुद्ध नगर, जेवर हवाई अड्डा (निर्माणाधीन),ललितपुर, ललितपुर हवाई अड्डा. झांसी हवाई अड्डा, गोरखपुर हवाई अड्डा, ग्रेटर नोएडा, ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, आईआईटी कानपुर (कल्याणपुर हवाई अड्डा), बरेली हवाई अड्डा, बी.आर. अंबेडकर हवाई अड्डा मेरठ, कुशीनगर हवाई अड्डा (प्रस्तावित),महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
अयोध्या
यूपी में 20-30 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली, विद्युत कनेक्शन का रेट भी डेढ़ गुना बढ़ने के आसार
कैबिनेट बैठक मे 41 प्रस्ताव पास
ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी, हुडको से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी, ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को दी मंजूरी, पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है. बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी. नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी
लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा, प्रस्ताव को दी मंजूरी. आईआईटी कानपुर में बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर, 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को दी मंजूरी मिल गई है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़े प्रस्ताव पास. 26 पेयजल परियोजनाओं पर लगी मुहर. IIT kanpur में मेडिकल रिसर्च सेंटर बनेगा. बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी, सरकार की गांरटी लेने का प्रस्ताव पास, बुंदेलखंड, विंध्य परियोजना पास, ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को दी मंजूरी, पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है.