mp news-खंडवा में लुटेरी दुल्हन ने युवक को शादी के नाम पर ठग लिया. दुल्हन गहने लेकर युवक को चकमा देकर फरार हो गई.
Trending Photos
madhya pradesh news-शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्य उन युवकों के अपने जाल में फंसाते हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. मध्यप्रदेश के खंडवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां युवक से शादी के नाम पर ठगी की गई. शादी के चार दिन बाद दुल्हन चकमा देकर फरार हो गई. युवक से एक लाख 70 हजार रुपए लेकर उसकी शादी करवाई गई थी. दुल्हन के फरार होने के बाद शादी करवाने वाले दलालों का भी पता नहीं चल रहा है.
युवक ने लुटेरी दुल्गन गैंग संबंधी शिकायती आवेदन एसपी को दिया है.
क्या है मामला
पूरा मामला खंडवा के खालवा का है. जहां लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों ने मिलकर एक युवक को शादी के नाम पर ठग लिया. पीड़ित युवक ने बताया की वह इंदौर के पास शिप्रा में एक टावर फैक्ट्री में काम करता था. करीब एक महीने पहले उसकी मुलाकात अमित नाम के युवक से हुई दोनों में दोस्ती हो गई. बातचीत के दौरान शादी को लेकर बात हुई.
1 लाख 70 हजार में हुई बात
अमित ने पीड़ित से शादी करने के बारे में पूछा. इस पर उसने भी शादी के लिए युवती की तलाश करने की बात कही और शादी करने के लिए हां कह दिया. इस पर अमित ने उसे बताया कि लड़की के माता-पिता नहीं है. उसने कहा कि शादी के लिए एक लाथ 70 हजार रुपए लगेंगे. शादी की बात सुनकर युवक तैयार हो गया.
17 दिसंबर को हुई शादी
पीड़ित ने बताया कि युवती के साथ तीन पुरुष और तीन महिलाएं थी. पहले मुझे बताया गया था लड़की के माता-पिता नहीं है. लेकिन जब कोर्ट में शादी करने की बात कही तो मैंने अमित से पूछा भी था कि वहां माता-पिता तो लगेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि उन महिलाओं में से किसी को भी मां बनाकर पेश कर देंगे. इसके बाद वो मुझे एक कार्यालय में ले गए, जहां एक वकील की नोटरी पर हमारी शादी करवा दी.
4 दिन बाद हुई फरार
पीड़ित ने बताया कि इंदौर में शादी करने के बाद मैं लड़की को घर ले गया. चार दिन तक वो मेरे साथ ठीक से रही. चौथे दिन बोली की मुझे अपने भाई से मिलने जाना है ऐसा कहकर वो अपने साथ मंगलसूत्र और पैर की पायल और कुछ गहने ले गई. इसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं पाया. जिन लोगों ने शादी करवाई थी उनसे भी जब कोई संपर्क नहीं हुआ तब पता चला की मेरे साथ ठगी हुई है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़े-बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को दिग्विजय दिखाएंगे फिल्म, CM मोहन यादव को दिया खास निमंत्रण
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!