कांग्रेस का सपा को एक और झटका, यूपी उपचुनाव में समझौता न होते देख 10 विधानसभा सीटों पर मीडिया प्रभारी घोषित
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और सपा में अभी तक कोई समझौता नहीं हो सका है, पिछले दिनों 10 विधानसभा सीटों के पर्यवेक्षकों का ऐलान करने के बाद कांग्रेस ने इन सीटों के लिए मीडिया प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में अभी तक कोई समझौत नहीं हो सकता है. लेकिन दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. सपा सभी 10 सीटों पर अपने चुनाव प्रभारी उतार चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने पिछले दिनों 10 विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों के ऐलान के बाद अब मीडिया प्रभारी भी घोषित कर दिये हैं.
आइये आपको बताते हैं किसे किस विधानसभा सीट का मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए अत्हर नईम को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से हिमांशु गुर्जर को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सुधीर पाठक को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
गाजियाबाद की गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से आशुतोष गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट से मिन्हाज अहमद को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से मोहम्मद हसीब अहमद को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से संजय तिवारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से गोपाल मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से शशिभूषण सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव, आजम खान को लगा रहे किनारे, ओपी राजभर का सपा अध्यक्ष को लेकर बड़ा खुलासा