आज से खुल रहे हैं प्राइमरी स्कूल; नहीं होगा लंच ब्रेक, रखना होगा इन बातों का ध्यान
स्कूल तो खुलेगा, लेकिन लंच ब्रेक की इजाजत नहीं होगी. साथ ही खेल-कूद पर भी प्रतिबंध होगा.
लखनऊ: कोरोना वायरस की वजह से स्कूल करीब एक साल तक बंद रहे. एक मार्च यानी आज से एक बार फिर बच्चों को स्कूल जाने का मौका मिल रहा है. कक्षा 1 से 5वीं तक की क्लासेज आज से शुरू हो रही हैं. लेकिन यह बिल्कुल ही सामान्य नहीं होने वाला है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिसे स्कूल प्रबंधन को मानना अनिवार्य है. आइए जानते हैं, क्या हैं वो नियम...
Viral Video: क्यूट बकरी के बच्चे का ये वीडियो, बना देगा आपका दिन
50 फीसदी बच्चों को बुलाया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी बच्चों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. केवल 50% बच्चों को ही स्कूल बुलाना होगा. दो पाली में स्कूल चलाए जाएंगे. एक कक्षा में सिर्फ 20 बच्चों को ही दूर-दूर बैठाया जाएगा. तीन घंटों की शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.
लखीमपुर खीरी के गांव वाले बन गए 'दशरथ मांझी', प्रशासन ने नहीं सुनी तो बना डाला ब्रिज
नहीं होगा लंच ब्रेक
स्कूल तो खुलेगा, लेकिन लंच ब्रेक की इजाजत नहीं होगी. साथ ही खेल-कूद पर भी प्रतिबंध होगा. हालांकि परिषदीय स्कूलों में खेलकूद की छूट प्रदान की गई है. वहीं, किसी प्रकार के विशेष आयोजन की भी छूट नहीं होगी.
होगी थर्मल स्कैनिंग
स्कूल आने वाले बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. बच्चों के रिक्शे और बसों को नियमित रूप से सैनेटाइज करना होगा. स्कूल प्रबंधन को पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था करनी होगी. साथ में इस बात का भी ध्यान देना होगा कि बच्चे नोटबुक, पेन और लंच किसी से भी शेयर न करें. स्कूल के आस-पास डॉक्टर्स, नर्स की व्यवस्था करनी होगी. अगर कोई कोरोना का संदिग्ध मिलता है, तो उसे तत्काल आइसोलेट करना होगा.
WATCH LIVE TV