UP रोडवेज के संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का तोहफा
परिवहन निगम में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू हुई थी. अब परिवहन निगम यह नियुक्तियां खुद करता है.
लखनऊ: योगी सरकार यूपी रोडवेज 1468 संविदा चालकों और परिचालकों को तोहफा देने जा रही है. करीब 22 साल से रोडवेज में सेवाएं दे रहे संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार नियमित करने का जा रही है. नियमित होने वाले कर्मचारियों में 1200 संविदा ड्राइवर हैं जबकि 268 संविदा कंडक्टर शामिल हैं.
22 साल से कॉन्ट्रैक्ट पर कर रहे हैं काम
रोडवेज के 1468 कर्मचारी, जिन्हें सरकार नियमित करने जा रही है, ये अपनी सेवाएं यूपी रोडवेज को 22 सालों से दे रहे हैं. नियमितीकरण का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिल रहा है, जो दिसंबर 200 तक नियुक्त हुए थे. ये सभी कर्मचारी लखनऊ के चारबाग-कैसरबाग और अवध डिपो में काम कर रहे थे. नियमित होने वाले कर्मचारियों में कई महिला कंडक्टर भी शामिल हैं. परिवहन निगम में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू हुई थी. अब परिवहन निगम यह नियुक्तियां खुद करता है.
UP 69000 Teachers Recruitment: दिसंबर के पहले हफ्ते में शिक्षकों को मिल जाएंगे नियुक्ति पत्र
WATCH LIVE TV