UP 69000 Teachers Recruitment: दिसंबर के पहले हफ्ते में शिक्षकों को मिल जाएंगे नियुक्ति पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand791319

UP 69000 Teachers Recruitment: दिसंबर के पहले हफ्ते में शिक्षकों को मिल जाएंगे नियुक्ति पत्र

चयनित शिक्षकों  दिसंबर के पहले हफ्ते में नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे.

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में बचे 36,590 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले हफ्ते में नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, जबकि जिलों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्य सरकार के हक में फैसला सुनाए जानेके बाद खुशी जाहिर की थी. हालांकि उन्होंने उन शिक्षामित्रों को एक और मौका दिए जाने की बात कही है, जिन्हें इस बार परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हुई है. 

क्या है पूरा मामला?
बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. बेसिक शिक्षा विभाग ने 7 जनवरी को सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किए थे. शिक्षा मित्रों ने कटऑफ के खिलाफ उच्च न्यायालय की लखनऊ बैंच में याचिका दायर की. उच्च न्यायालय की एकलपीठ ने सरकार के खिलाफ निर्णय सुनाते हुए 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के समय लागू कटऑफ को लागू करने के आदेश दिए. इस फैसले के सरकार ने दो जजों वाली खंडपीठ में याचिका दायर की. उच्च न्यायालय की लखनऊ बैंच की खंडपीठ ने 6 मई 2020 को दिए अपने फैसले में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित कटऑफ को सही  कटऑफ को सही ठहराया था. शिक्षा परिषद ने अनुसूचित जनजाति के 1133 योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 2 जून को 67867 की वरीयता सूची जारी करते हुए जिला आवंटित किया गया था. उसके बाद कुछ शिक्षा मित्रों ने शिक्षा मित्रों ने कटऑफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की. सर्वोच्च न्यायालय ने 9 जून को शिक्षा मित्रों के लिए 37399 पद रिक्त रखते हुए शेष पदों पर नियुक्ति की अनुमति दी थी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी यूपी शिक्षा विभाग की कटऑफ को सही बताते हुए खाली पदों को भरने का आदेश दे दिया. 

VIDEO: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल खोलकर पाकिस्तान को दी मात, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

36590 पदों पर शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति
69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में से अनुसूचित जाति के 1133 योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं. 67867 की वरीयता सूची में से 31277 को नियुक्ति मिल चुकी है. 36590 रिक्त पदों पर अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. अनुसूचित जाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 36 हजार 590 चयनित अभ्यर्थियों को दिसंबर के पहले हफ्ते में ही नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news