नई दिल्लीः एक बार फिर यूपी पुलिस चर्चा में बनी हुई है इस बार पैसे गबन के मामले में. यह पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र का है जहां हजरतगंज कोतवाली के मालखाने से 10 लाख रुपए गायब हो गए. देर रात एचपी पूर्वी सुरेश चंद रावत के अर्दली रूम के दौरान यह मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया, आनन फानन में माल खाना के मुंशी अशोक कुमार यादव को हिरासत में ले लिया गया. देर रात माल खाना हेड मुंशी के खिलाफ गबन के आरोप में केस दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया. मामले की जांच गौतमपल्ली पुलिस को सौंपी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंद्रे रसेल की चुनौती थामने को तैयार है दिल्ली का ऑलराउंडर, बोला- यदि वो चूके तो मैं हिट करूंगा


पूरा मामला हज़रतगंज कोतवाली का है कुछ दिन पहले चुनाव को देखते हुए चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान 70 लाख एक गाड़ी में पकड़े गए. रुपयों के सही पेपर नही दिखा पाने के कारण उस धन को ज़ब्त कर लिया गया और हज़रतगंज के मालखाने में जमा कर दिया गया. जहां उन्ही पैसों में से थाने के मालखाने से 10 लाख रुपए गायब हो गए. आनन फ़ानन मालखाना इंचार्ज अशोक कुमार यादव से पूछताछ की गई और थाने में ही गबन का मुकदमा हजरतगंज एस एच् ओ राधा रमण की ओर से लिखाया गया. हिरासत में लेने के बाद तत्काल माल खाने इंचार्ज को निलंबित भी कर दिया गया .


कहानी अभी बाक़ी है…