आंद्रे रसेल की चुनौती थामने को तैयार है दिल्ली का ऑलराउंडर, बोला- यदि वो चूके तो मैं हिट करूंगा
topStories1hindi511176

आंद्रे रसेल की चुनौती थामने को तैयार है दिल्ली का ऑलराउंडर, बोला- यदि वो चूके तो मैं हिट करूंगा

आईपीएल-12 में शनिवार को कोलकाता और दिल्ली का मुकाबला है. कोलकाता ने अब तक दोनों मैच जीते हैं और दोनों में ही आंद्रे रसेल मैन ऑफ द मैच रहे हैं. 
 

आंद्रे रसेल की चुनौती थामने को तैयार है दिल्ली का ऑलराउंडर, बोला- यदि वो चूके तो मैं हिट करूंगा

नई दिल्ली: इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में कोलकाता टीम के आंद्रे रसेल अब तक सबसे विस्फोटक बल्लेबाज साबित हुए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों पर 49 (नाबाद) और पंजाब के खिलाफ 17 गेंदों पर 48 रन बनाए और दोनों ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. अब वही आंद्रे रसेल शनिवार को रात आठ बजे से दिल्ली (Capitals) के खिलाफ उतरेंगे. दिल्ली के अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इस मुकाबले में रसेल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. 


लाइव टीवी

Trending news