Heatwave Alert in Uttar Pradesh, लखनऊ:  चिलचिलाती धूप के साथ ही लू के थपेड़ों ने पिछले कई दिनों से लोगों का जीना दूभर कर दिया था. लेकिन रविवार के दिन से कई शहरों में मौसम के इस कहर से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि यूपी में फतेहपुर, झांसी व कानपुर जैसी जगहों पर पारा 45 से 46 के बीच ही दर्ज हुआ. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के नीचे भी दर्ज किया गया. प्रदेश में दिन के तापमान की बात करें तो दो डिग्री पारा लुढ़का है. कानपुर में रात के समय 33.8 डिग्री तापमान रहा. वहीं इटावा, बस्ती में भी तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ. शेष शहरों की बात करें तो पारा 30 से नीचे चला गया. शनिवार के दिन तो अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से पार ही रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारे में क्रमिक गिरावट
प्रदेश में बादल, बौछारों और हवाओं के थोड़ा तेज बहने से पारे में क्रमिक गिरावट हो रही है. मौसम विभाग की माने को प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, फुरसतगंज के साथ ही झांसी, गोरखपुर, कन्नौज से लेकर कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर व इन सभी जिलों के आसपास के इलाकों में बौछारें पड़ रही है. अंबेडकरनगर, अमेठी से लेकर फर्रूखाबाद, जौनपुर, कुशीनगर तक, इसके अलावा महाराजगंज, प्रतापगढ़ में भी हुई बारिश ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो सोमवार के दिन बादलों का छाया रहना जारी रहने की संभावना है. 30 से 40 किमी की स्पीड से हवाएं बह रही है. कुछ जगहों पर लू का प्रभाव भी हो सकता है. हालांकि, कुछ ही शहरों में इस तरह का मौसम रहने की समभावना जताई गई है. 


अभी भी तप रहे सर्वाधिक तापमान वाले शहर
फतेहपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
झांसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
कानपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


और पढ़ें- Solar Eclipse 2024: कब पड़ेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, भारत में फिर दिखेगी दुर्लभ खगोलीय घटना
 
40 से 43 डिग्री के बीच तापमान 
हरदोई में 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
खीरी में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
वाराणसी में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
चुर्क में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
प्रयागराज में 43.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
अयोध्या में 42.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
फुरसतगतंज में 41.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
फतेहगढ़ में 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
हमीरपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
बरेली में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
मुरादाबाद में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
मेरठ में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
अलीगढ़ में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
आगरा में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


40 से नीचे पारा आने से इन शहरों में बड़ी राहत 
सुल्तानपुर में 39.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
बस्ती में 39.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
शाहजहांपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
बाराबंकी में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
गोरखपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
बलिया में 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
बहराइच में 39.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


लखनऊ में गर्मी से दी राहत
पुरवा हवा के झोंकों से रविवार को झुलसाती गर्मी से लखनऊ वालों को राहत मिली. रविवार के दिन तापमान 42.2 डिग्री दर्ज हुआ जोकि शनिवार जितना ही था. यहा रात का पारा 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है. 


सोमवार को इस शहरों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. 
जालौन, हमीरपुर, महोबा
झोसी, ललितपुर और पास के इलाके. 
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद
मैनपुरी, इटावा, औरैया और पास के इलाके. 


30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा चलने की संभावना है.
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती
बहराइच, लखीमपुर खीरी
सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद