UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में तापमान की बात की जाए तो 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने मई-जून में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने का पूर्वानुमान जताया है. इस गर्मी के साथ ही लू देखी जा रही है.  इस समय राज्य में दिन के  में तेज धूप निकल रही है.  जिसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. तेज धूप ने मई जून का अहसास करा दिया है. बात करें आज के मौसम की तो लखनऊ में आसमान साफ रहेगा.मौसम विभाग की मानें तो 6 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लखनऊ में आज तापमान न्‍यूनतम 22 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घटों के दौरान रात के तापमान नें राज्य के बरेली मंडल में काफी वृद्धि हुई और शेष सभी मंडलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि  8 और 9 अप्रैल को पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश पड़ने की संभावना है. नोएडा से लखनऊ  तक तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.  वहीं, हवा में नमी बढ़ने के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति भी महसूस होने लगी है.


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 
7 और 8 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. पूर्वी यूपी का मौसम इन दो दिनों में बदला रह सकता है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.9 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम बदला बदला सा रहने वाला है। इस अवधि में पूर्वी हिस्से में कहीं कहीं पर बारिश की संभावना है.


पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में अधिकतम तापमान
प्रयागराज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुई है. 
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज हुआ.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज हुआ.
बलिया में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज हुआ.



पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में न्यूनतम तापमान 
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज हुआ.
अयोध्या में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज हुआ.
इटावा में न्यूनतम तापमान 19.02 डिग्री दर्ज हुआ.
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 23.05 डिग्री दर्ज हुआ.
आगरा में न्यूनतम तापमान 19.02 डिग्री दर्ज हुआ.
बरेली में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज हुआ.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज हुआ.


UP Weather Today: बॉयलर सा अहसास करा रही अप्रैल की गर्मी, नोएडा से लखनऊ तक बढ़ा तापमान, प्रयागराज सबसे ज्यादा तपा