UP Weather Today: बॉयलर सा अहसास करा रही अप्रैल की गर्मी, नोएडा से लखनऊ तक बढ़ा तापमान, प्रयागराज सबसे ज्यादा तपा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2189714

UP Weather Today: बॉयलर सा अहसास करा रही अप्रैल की गर्मी, नोएडा से लखनऊ तक बढ़ा तापमान, प्रयागराज सबसे ज्यादा तपा

UP Weather news updates: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है.  तेज धूप होने के कारण दोपहर के समय लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है.  हालांकि सूरज ढलने के बाद बहुत हद तक गर्मी से निजात मिल जाती है. 

Weather Update Today

Weather of UP: अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने अपना ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में लोग धूप में जाने से कतराने लगे. हालांकि बीते दो दिनों से हवा की तेज रफ्तार ने चढ़ते पारे को थामे हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और भी ऊपर जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.  हालांकि ये साफ है कि इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी. वहीं आज हवा की बात करें तो आज दिन में हवा 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी. बात करें यूपी की राजधानी लखनऊ की तो आज आसमान साफ रहेगा. लखनऊ में आज तापमान न्‍यूनतम 23 और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो यूपी  में 5 और 7 अप्रैल को पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 6 अप्रैल को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.9 अप्रैल को भी पूर्वी यूपी में बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है.

लखीमपुर खीरी, बस्ती का गिरा पारा
गुरुवार को बस्ती में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.  आगरा में 37 डिग्री, प्रयागराज 38.6, झांसी 37.3 डिग्री पारा रहा. रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया. लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान बुधवार के 27 डिग्री की तुलना में 22.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. 

कैसा रहा पिछले 24 घंटों में मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश हुई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में राज्य के वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा एवं मेरठ मंडलों में काफी वृद्धि हुई, शेष सभी मण्डलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ.  दिन का तापमान राज्य के वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, आगरा मंडलों में सामान्य से अधिक (1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस); गोरखपुर मण्डल में सामान्य से कम (-1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस) एवं शेष सभी मंडलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से 1.5 डिग्री सेल्सियस) रहा.  राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 

पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में अधिकतम तापमान
प्रयागराज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया 
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में अधिकतम तापमान  32.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज हुआ.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बलिया में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ.

पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में न्यूनतम तापमान 
बहराइच  में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज हुआ.
अयोध्या में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज हुआ.
बस्ती में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज हुआ.
बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज हुआ
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20.6  डिग्री दर्ज हुआ.
इटावा में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज हुआ.
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 20.06 डिग्री दर्ज हुआ.
आगरा में न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बरेली में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज हुआ.

UP Petrol Diesel Price: चुनावी सीजन में बरकरार है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, यूपी के इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता तेल

Trending news