UPHESC: हो जाएं तैयार, Assistant Professor के लिए निकले 2000 से ज्यादा पद, जानें डिटेल
जानकारी के मुतााबिक, आप जिस विषय के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसमें कम से कम 55% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, यह जरूरी है कि आपके पास UGC NET या SLET क्वॉलिफाई करने का सर्टिफिकेट हो.
लखनऊ: यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UP Higher Education Service Commission) मे असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली है, जिसके तहत 2002 पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इस वेकेंसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए UPHESC की वेबसाइट uphesc.org पर विजिट करें. हम आपको बताते हैं सारी जानकारी...
ये भी पढ़ें: आपके PAN Card के हर नंबर और अल्फाबेट में छिपी हैं आपसे जुड़ी जानकारी, जानें इनका मतलब
यह होगा Pay Scale (Pay Scale for UPHESC Assistant Professor Recruitment)
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 47 सब्जेक्ट्स के लिए 2002 सहायक टीचर्स की जरूरत है. इन पदों के लिए आयु सीमा 62 साल रखी गई है. वहीं, नियुक्ति मिलने के बाद सैलरी 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रति महीने हो सकती है. 47 विषयों की जानकारी के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ें: काम की खबर! बहुत फायदेमंद है आपका Aadhar card, बड़े आराम से हो जाएंगे ये काम
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
जानकारी के मुतााबिक, आप जिस विषय के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसमें कम से कम 55% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, यह जरूरी है कि आपके पास UGC NET या SLET क्वॉलिफाई करने का सर्टिफिकेट हो.
ये भी पढ़ें: आने वाली है PM Kisan Samman Nidhi की इस साल की आखिरी किस्त, जानें कहां करें चेक
कैसे करना है अप्लाई (How to Apply for UPHESC Assistant Professor Post)
इन पदों पर भर्ती के लिए आपको UPHESC की वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जनरल, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. वहीं, ST, SC के लिए फीस 1000 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है आपका Aadhar Card असली है या नकली? फ्रॉड से बचें और ऐसे करें पता
कब कर सकते हैं अप्लाई (Starting Dates for Applying for UPHESC Assistant Professor Post)
आपको बता दें, ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस 25 फरवरी 2021 से शुरू होने वाला है. इसके बाद, 26 मार्च 2021 तक आप कभी भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन योग्य उम्मीदवारों को सलाह यही दी जाएगी कि अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर लें.
ये भी पढ़ें: PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा की होगी गारंटी, जानें कैसे
कैसे होगा सेलेक्शन (Selection Process for UPHESC Assistant Professor Post)
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आपका सेलेक्शन लिखित परीक्षा (Written Exam) और इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग लिखित परीक्षा 26 मई 2021 को कराने वाला है.
WATCH LIVE TV