दरअसल, पैन कार्ड पर दिए गए कोड की शुरुआत इंग्लिश के कुछ अक्षरों से होती है, जो कैपिटल लेटर्स में लिखे होते हैं. जानें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जानकारी के अनुसार क्या है इनका मतलब...
Trending Photos
लखनऊ: पैन कार्ड (Permanent Account Number, PAN Card) अब हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक हो गया है. हम इसका इस्तेमाल लगभग हर फाइनेंशियल काम में करते हैं. आपको पता होगा कि हम सबके पास एक यूनिक पैन नंबर है जो किसी और से मैच नहीं करता. क्या आपको पता है ये नंबर रैंडम तरीके से नहीं बनाए गए हैं, बल्कि हर नंबर और अल्फाबेट के पीछे कुछ न कुछ जानकारी छिपी है जो आपसे ही जुड़ी होती है. हम आपको बताते हैं पैन कार्ड पर दर्ज इन अल्फान्यूमरिक नंबर्स का क्या मतलब होता है...
ये भी पढ़ें: काम की खबर! बहुत फायदेमंद है आपका Aadhar card, बड़े आराम से हो जाएंगे ये काम
PAN Card Number के पहले 3 अल्फाबेट बनाते हैं सीरीज
दरअसल, पैन कार्ड पर दिए गए कोड की शुरुआत इंग्लिश के कुछ अक्षरों से होती है, जो कैपिटल लेटर्स में लिखे होते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुरुआत के यह 3 अक्षर किसी सीरीज में होते हैं. जैसे कि AAA, ZZZ, AVU, AVM आदि. इसे इनकम टैक्स विभाग ही तय करता है.
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है आपका Aadhar Card असली है या नकली? फ्रॉड से बचें और ऐसे करें पता
PAN Card Number के चौथे अल्फाबेट में होती है ये जानकारी
पैन का चौथा अक्षर इनकम टैक्स पेयर (आयकरदाता) के स्टेटस को दर्शाता है. ध्यान दीजिए, अगर आपके कार्ड में चौथा अक्षर P है तो इसका मतलब है कि पैन कार्ड पर्सनल है. यानि किसी एक व्यक्ति का है. वहीं, अगर उस जगह C लिखा हो तो, पैन कार्ड किसी कंपनी का है. इसी तरह F से फर्म, B से बॉडी ऑफ इंडीविजुअल, L से लोकल, J से आर्टिफिशियल ज्युडिशियल पर्सन और G से सरकार का होता है.
ये भी पढ़ें: PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा की होगी गारंटी, जानें कैसे
PAN Card Number के पांचवें स्थान पर आता है सरनेम
पांचवे नंबर पर पैन कार्ड धारक के सरनेम का इनीशियल (पहला अक्षर) होता है. पैन कार्ड के छठे, सातवें, आठवें और नवें स्थान पर 4 नंबर लिखे होते हैं. यह चार अंक आयकर विभाग की उस सीरीज को दिखाते हैं, जो उस समय चल रही हो. इसके बाद पैन कार्ड का आखिरी डिजिट A-Z तक में कोई भी अल्फाबेट हो सकता है.
WATCH LIVE TV