जारी हुआ UPPSC Exam 2021 का नोटिफिकेशन, इस तारीख को है एग्जाम, जल्द करें अप्लाई
नौकरी के लिए उम्मीदवारों को तीन फेज में एग्जाम क्लियर करना होगा. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS Prelims), दूसरा चरण मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains) और...
लखनऊ: यूपी लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने सम्मिलित राज्य एवं अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Combined State and Subordinate Services Examination) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. UPPSC के तहत करीब 400 पदों पर वेकेंसी निकाली गई हैं. एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. आप वेबसाइट पर विजिट कर फॉर्म के साथ सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस Mobile App को डाउनलोड करिए, योगी सरकार का Budget 2021 मोबाइल पर पाइए
किन पदों पर निकली भर्ती? (UPPPSC Vacancy)
1. सब रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसीक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट)
2. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशासनिक अधिकारी, एसोसिएट डीआईओएस व अन्य पद
3. जिला लेखा अधिकारी (राजस्व)
4. असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड- 1 व 2)
5. असिस्टेंट लेबल कमिश्नर
6. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर
7. सीनयिर लेक्चरर (DIET)
8. डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर
9. चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर
10. फूड सेफ्टी ऑफिसर / डेजिग्नेटेड ऑफिसर
11. स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
12. डिस्ट्रिक्ट केन ऑफिसर
13. लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर
14. सरकार इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल
15. असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर
16. असिस्टेंट डायरेक्टर (हॉर्टीकल्चर)
17. मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन / जेनरल)
18. असिस्टेंट स्टोर पर्चेज ऑफिसर
19. टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री)
कुल वेकेंसी- 400
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की Abhyudaya Coaching को लेकर उत्साहित हैं युवा, महज 20 घंटे में हुए इतने रजिस्ट्रेशन
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी कोर्स में अंडर ग्रेजुएशन किया हो, तो आप इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
21 से 40 साल की उम्र तक के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, रिजर्व्ड कैटेगरी को एज लिमिट में छूट मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए कर रहे हैं दान तो ध्यान दें, फर्जी रसीद पकड़ा कर भक्तों के साथ की गई ठगी
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates for UPPSC Exams)
ऑनलाइन ऐप्लीकेशन शुरू | 5 फरवरी 2021 |
ऑनलाइन ऐप्लीकेशन की आखिरी तारीख | 2 मार्च 2021 |
ऑनलाइन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख | 2 मार्च 2021 |
ऑनलाइन ऐप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने की आखिरी तारीख | 5 मार्च 2021 |
UPPSC PCS Pre Exams की तारीख | 13 जून 2021 |
ये भी देखें: इस डॉगी का भी मन गया Valentine's Day, देखें कैसे Kiss मिलने पर खुशी से झूम उठा
कैसे करें अप्लाई (How to Apply for UPPSC PCS Exams)
UPPSC PCS 2021 के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर ऑनलाइन Apply करने का ऑप्शन ढूंढ कर उसपर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें.
आवेदन शुल्क (Application Fees for UPPSC PCS Application)
SC/ST | 65 रुपये |
दिव्यांग | 25 रुपये |
General | 125 रुपये |
ये भी देखें: देखें मछलियों की 'धुआंधार' जंग का ये मजेदार Video, हो जाएंगे लोटपोट
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस (What is Selection Process of UPPSC PCS Exam)
नौकरी के लिए उम्मीदवारों को तीन फेज में एग्जाम क्लियर करना होगा. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS Prelims), दूसरा चरण मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains) और तीसरा चरण इंटरव्यू (UPPSC PCS Interview) का होगा. इसलिए परीक्षा की तैयारी पूरी कर जल्द अप्लाई कर दें. आखिरी तारीख का इंतजार न करें.
WATCH LIVE TV